प्रत्याशियों के दौरे भी तेज

लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों के दौरे भी तेज होने लगे हैं। इसी क्रम में अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। भूपेंद्र यादव ने शनिवार को किशनगढ़बास क्षेत्र के बम्बोरा, तहनोली , इस्माईलपुर, जैलोता , श्यामका ,राता खुर्द ,जगता बसई, सिवाणा, पाटन मेवान , बल्लभग्राम में जनसंपर्क किया। इस दौरान भूपेंद्र यादव का जगह जगह स्वागत किया गया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related