रोट्रेक्ट क्लब एवं फ्लोरल हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वावधान में निशुल्क हड्डी चैकउप कैम्प के तीसरे चरण का आगाज हुआ


रोट्रेक्ट क्लब एवं फ्लोरल हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वावधान में निशुल्क हड्डी चैकउप कैम्प के तीसरे चरण का आगाज हुआ

बीकानेर@जागरूक जनता। फ्लोरल हॉस्पिटल बीकानेर एवं रोट्रेक्ट  क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हड्डी चेकअप कैंप के तीसरे चरण का आगाज हुआ , कैंप की विधिवत शुरुआत भगवान गणपति के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर के की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूणकरणसर के विधायक सुमित जी गोदारा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी आदर्श जी शर्मा  व जिला उद्योगसंघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया जी रहे
नितेश स्वामी ने बताया कि   इस चेकउप कैम्प में डॉक्टर पंकज मोहता जी द्वारा 200 मरीजो को देखा गया साथ ही इस कैम्प मे परामर्श ,एक्स-रे चेकअप ,तथा घुटने के लिए पीआरपी थेरेपी निशुल्क रही डॉक्टर पंकज मोहता की देख रेख में यह कैम्प आगे भी जारी रहेंगे

इस सेवा प्रकल्प में अशोक मोहता,, डॉक्टर आशिष सोलंकी ,पवन पचीसिया, रोहित पचीसिया,प्रशांत कल्ला ,सावन पारीक, निपुन राठी, डुंगरमल प्रजापत,भवानी शंकर,अर्जुन पंचारिया, राहुल रामावत,मेहुल पुरोहित ,  ने अपनी सेवा दी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डूंगर काॅलेज में सघन वृक्षारोपण,उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया आगाज

Sun Jul 18 , 2021
डूंगर काॅलेज में सघन वृक्षारोपण,उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया आगाज बीकानेर@जागरूक जनता।  संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रविवार को सघन वृक्षारोपण किया गया।  प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री […]

You May Like

Breaking News