रोड़वेज बसों के थमे पहिये फिर से चले


40 बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर हुआ शुरू

जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा अनलॉक के दौरान सार्वजनिक परीवहन सेवा को छूट देने पर चित्तौड़गढ़ ज़िले में गुरुवार को रोड़वेज बसों के चक्के एक बार फिर से चल पड़े। अनलॉक के दौरान चित्तौड़गढ़ रोड़वेज प्रशासन द्वारा 40 बसों का संचालन किया गया जो, कि उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा बारां, जयपुर, अजमेर पाली,जोधपुर आदि विभिन्न मुख्य मार्ग पर संचालित हो रही है। पहले दिन अच्छा खासा यात्री भार देखने को मिला है।

रोड़वेज के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश चेचाणी ने बताया, कि पहले दिन विभिन्न मार्गों पर 40 रोड़वेज बसों का संचालन शत-प्रतिशत बैठक क्षमता के साथ किया जा रहा है। पहले दिन अच्छा राजस्व मिलने की उम्मीद है। कोरोना के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करवाई जा रही है। रोड़वेज बस स्टैंड पर कार्मिकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए लगाया गया है। जिसमें यात्रियों की स्क्रीनिंग सोशल डिस्टेंसिंग रखने व फेस मास्क लगाने के लिए बार-बार माइक द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा संचालित हो रही रोड़वेज बसों को सेनीटाइज करके चलाया जा रहा है। कुछ दिनों में ही सभी रूटों पर बसों का संचालन होगा।

गौरतलब है , कि चित्तौड़गढ़ रोडवेज द्वारा प्रतिदिन 80 बसों का संचालन होता है। जिनमें से अनलॉक के दौरान 40 बसों का संचालन पहले ही दिन किया जा रहा है।
हालांकि रोडवेज बस स्टैंड परिसर में कोरोना की गाइड लाइन का मिलाजुला असर देखने को मिला।

कई यात्री बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही एक ही बेंच पर बैठे दिखाई दिए तो, कई टिकट विंडो पर लाइन लगाकर खड़े रहे कुछ ने तो फेस मास्क भी नहीं लगा रखा था। ऐसे में अगर और भीड़ बढ़ती है तो कोरोना केस बढ़ने की आशंका हो इनकार नहीं किया जा सकता हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना हेतु आगे आए भामाशाह :- ए.एच. गौरी

Thu Jun 10 , 2021
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना हेतु आगे आए भामाशाह :- ए.एच. गौरी बीकानेर@जागरूक जनता। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ में आयुक्त नगर निगम ए.एच. गौरी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, आरसीएचओ राजेश गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रिको अनूप सक्सेना […]

You May Like

Breaking News