दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी बारात तभी हो गया ये कांड, कइयों के सिर फूटे….
कोटा@जागरूक जनता। रामगंजमंडी कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी कस्बे में रविवार देर रात बारातियों पर बदमाश टूट पड़े। बदमाशों ने बारातियों को लाठी-डंडे से पीटा जिससे दूल्हे के पिता और चाचा समेत कई बाराती घायल हो गए। सूचना पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी कमल प्रकाशमय जाप्ता मोके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुकेत अस्पताल लेकर आए जहां सभी का प्राथमिक उपचार करवाया गया। सुकेत थाना उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम ने बताया कि रविवार को कोटा प्रेम नगर सेकंड से सातलखेड़ी अशोक के यहां बारात आई थी। सभी बाराती निकासी में नाच रहे थे, तभी अचानक कुछ बदमाशों ने हंगामा कर दिया। जिसमें दूल्हे के पिता, चाचा, भाई और अन्य एक युवक घायल हो गए। दूल्हे के चाचा के सिर पर ज्यादा चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर कर दिया गया। वही पीडि़त दूल्हे के चाचा विक्रम बैरवा ने बताया कि कोटा से मेरे भतीजे की बारात लेकर सातलखेड़ी आए थे। निकासी चल रही थी तभी पत्थर और लाठियों से अचानक बरात में नाचते हुए लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। जिसमें दूल्हे के पिता हंसराज 50 साल पुत्र चेतन दास जाति बैरवा निवासी कोटा प्रेम नगर सेकंड, दूल्हे के चाचा विक्रम कुमार 29 साल पुत्र रामगोपाल बोरखेड़ा आकाश नगर कोटा, दूल्हे का भाई कमल कुमार 26 साल पुत्र हंसराज निवासी कोटा, लटूरलाल 37 साल पुत्र बद्रीलाल जाति रेगर निवासी कोटा,घायल हुए। एएसआई अब्दुल कलाम ने बताया कि फरयादी दूल्हे के चाचा विक्रम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। दूल्हे की निकासी के दौरान मारपीट करने में विष्णु पुत्र हंसराज, हिमांशु पुत्र जयराज, मयूर पुत्र जयराज, लक्की पुत्र जयराज, गोलू उर्फ रोहित पुत्र जयराज, शेखर पुत्र रमेश, अजय पुत्र चंद्रमोहन ओर अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसपर सुकेत थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सभी घायलों का मेडिकल करवा दिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर 5 युवकों को डिटेन भी कर लिया है। अनुसंधान जारी है।