बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार के द्वारा जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ का अभियान अपना दमखम दिखा रहा है, जंहा ऑपरेशन प्रहार के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में पूगल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए श्रीगंगानगर के दो तस्करों को नशीली गोलियों के साथ दबोचा है । यह कार्रवाई आज शुक्रवार को की गई । खाजूवाला सीओ के निकट सुपरविजन में पूगल थाना पुलिस की टीम द्वारा आज दिन में बज्जू से सत्तासर नजद 701 आरडी आईजीएनपी नहर के समीप रोड़ पर रूटीन नाकाबंदी की गई । इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो जनों को रुकवाकर तलाशी ली गई तो पुलिस टीम ने इनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली ट्रोमाडोल की 946 टेबलेट बरामद हुई। इस सम्बंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । वंही नशीली गोलियों व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया । पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान श्रीगंगानगर के विजयनगर निवासी चेतनराम पुत्र बीरलराम नायक उम्र 22 साल,जसवंतसिंह पुत्र शंकरलाल नायक उम्र 29 साल के रूप में हुई है । आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच खाजूवाला थानाधिकारी को सौंपी है ।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में पूगल थाने के पुलिस निरीक्षक महेश कुमार, हैड कांस्टेबल रामस्वरुप, कॉन्स्टेबल कृष्णलाल,दिलराजसिंह, रामाराम एंव ड्राईवर प्रेमचन्द कानि आदि शामिल रहे ।
बीकानेर की सीमा में घुस रहे तस्करों पर जिला पुलिस का ऑपरेशन प्रहार पड़ रहा भारी, आज फिर पकड़ में आये तस्कर..
Date: