जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार भरतपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवं संभागीय अधिवेशन एसपीएम नगर स्थित प्रेमगार्डन में आयोजित किया गया।

भरतपुर

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तो वहीं भारतीय पैरा एथलेटिक्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह फौजदार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरएसी कमांडेंट गणपति महावर, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, सीएमएचओ डॉ गौरव कपूर, पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार,बाबा सुग्रीव विद्यापीठ के निदेशक इंजीनियर रवि शर्मा,जार के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शर्मा, जार के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक लवानिया, भास्कर के संपादक प्रदीप शर्मा राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो प्रमुख मेघश्याम पाराशर बतौर अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भरतपुर जार इकाई अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करते हुए सशक्त व विकसित राजस्थान के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्माण करना चाहिए।

पत्रकारों का उद्देश्य कमीयों को उजागर करना नहीं बल्कि कमियों का समाधान निकालना चाहिए।

जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा पत्रकार उन्हें फोन पर विकास कार्यों में कमियों की सूचना देते हैं और उन कमियों के समाधान में सहयोग करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह फौजदार ने कहा पत्रकार लोगों को सामाजिक राजनीतिक आर्थिक मुद्दों के बारे में जागरूक करते हैं,लेकिन पत्रकारों की समस्याओं का भी सरकार को समाधान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक मुद्दों को उजागर करके लोगों को अन्य के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करती है।

इस अवसर पर जार के द्वारा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं उन्हें आवास स्वास्थ्य की सुविधा दिए जाने की मांग की गई।

जार के विभिन्न पदाधिकारी व सदस्यों ने अतिथियों का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।

पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के सौजन्य से जिला कार्यकारिणी के नवीन सदस्यों उपहार स्वरूप बैग वितरित किए गए।

कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद पाल सिंह, समाजसेवी कौशलेश शर्मा, केदारनाथ पाराशर, दीपू चौकीपुरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर,अखिलेश अग्रवाल तुहिया, दीपक मुद्गल,जितेंद्र चावला,अंकुर शर्मा,इंजीनियर जीवनलाल शर्मा, राष्ट्रीय कवि अशोक धाकरे, वरिष्ठ पत्रकार गोविंदशरण शर्मा, नीरज शर्मा,रामचरण धाकड़, मनोज पाराशर,प्रमोद कल्याण, प्रकाशमोहन गुप्ता,कैलाश नवरंग,नवीन शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, सवाई माधोपुर के जार अध्यक्ष लोकेश टटवाल, डीग जिले के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, कांग्रेस शेयर अध्यक्ष डॉ दयाचंद पचौरी, विवेक नंदन माथुर,विवेक कल्ला, बाबा सुग्रीव विद्यापीठ की प्राचार्य रंजना तिवारी,दीपशिखा शर्मा, अनिल भारद्वाज,सौरभ सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व भरतपुर संभाग के सभी जिलों के पत्रकार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन जार के जिला अध्यक्ष रविंद्र मोहन शर्मा ने किया
व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक लवानिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जार की नवीन कार्यकारिणी

संरक्षक मंडल में नवीन शर्मा, कैलाश नवरंग, प्रकाश मोहन गुप्ता, राकेश खत्री ,राजीव भट्ट, प्रमोद कल्याण

अध्यक्ष-रविंद्रमोहन शर्मा
महामंत्री मुकुट भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ,महेश शर्मा

उपाध्यक्ष मनीष पवार, गुलशन रूपवास,विशेष गर्ग

सचिव अमित खंडेलवाल ,सत्येंद्र सिंघल राहुल शर्मा, रामेश्वर वशिष्ठ, अभय शर्मा, विष्णु मित्तल

जिला प्रवक्ता अमन झालानी

जिला सांस्कृतिक सचिव योगेश कुमार शर्मा,

संगठन मंत्री नीरज शर्मा वैर

कार्यकारिणी सदस्य -भारत शर्मा ,गौरव जिंदल, वेद प्रकाश बबलू, सोमेंद्र कान्हा ,थानसिंह ,सौरभ सोनी ,लोकेंद्र फौजदार, जितेंद्र चावला ,अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा ,अमरदीप सिंह

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

14 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस, जानिए पूरा इतिहास

पाकिस्तान पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना आजादी का जश्न...

विद्याधर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा, उपमुख्यमंत्री diya कुमारी ने बढ़ाया उत्साह

https://youtu.be/FB5cIIDhBdQ जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री एवं विधायक...