जागरूक जनता की खबर हुई सच, लॉकडाउन में गहने बनाने का ऑर्डर नहीं मिला तो रच डाली लूट की झूठी कहानी, पढ़े खबर

जागरूक जनता की खबर हुई सच, लॉकडाउन में गहने बनाने का ऑर्डर नहीं मिला तो रच डाली लूट की झूठी कहानी, पढ़े खबर

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । कोरोनाकाल में अपने नुकसान की भरपाई करने को लेकर शातिर दिमाग वाले रोज नित नए जुगाड़ लगा रहे है और अपने साथ लूट की मनगढ़ंत वारदात रचकर अपने किये कुकर्मों पर पर्दा डालने की कोशिश करते है । जंहा ऐसी ही एक मनगढ़ंत स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा बीकानेर पुलिस ने किया है । एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया की टीम ने कड़ी जांच पड़ताल के बाद शातिर दिमाग वाले इस स्वर्ण व्यवसायी के झूठ को बेनकाब करते हुए आंखों में मिर्ची डालकर हुई लूट का खुलासा घटना के मात्र तीन दिनों में ही कर दिया है । बता दे, लूट की इस खबर को जागरूक जनता ने खबर शीर्षक बीकानेर : आंखों में मिर्ची डालकर लूटने वाली घटना पर बना संशय, पुलिस जुटी जांच में..प्रकाशित करते हुए इस पर संदेह जताया था । और मात्र तीन दिनों में ही नोखा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस लूट की झूठी कहानी का खुलासा कर दिया है ।
यह है घटनाक्रम…
नोखा थाने में गत 20 जून को मोहनलाल पुत्र गुलाबचंद सोनी उम्र 49 साल निवासी वार्ड नम्बर 40 करणी माता मंदिर के पास जोरावरपुरा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह दिन में करीबन 2 से 2.30 के बीच दोपहर में अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर सोने के जेवरात लेकर शोरुम जा रहा था । वह मोहन चौक के पास गली में पहुंचा तो सामने से दो लड़के लाल रंग की मोटर साईकिल लेकर आये । जिनके एक ने गेहुए रंग की टी शर्ट पहन रखी थी पीछे जो व्यक्ति बैठा उसने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी । एक व्यक्ति ने मेरी स्कूटी से मुझे नीचे गिरा दिया व मेरी आंखो मे लाल मिर्च डाल दी । मेरी बनीयान में में जेवरात रखे थे जो उक्त छीनकर ले गये । जिनसे एक नेकलेस वजन 70 ग्राम , पाटला सोने के दो नग वजन 46 ग्राम , कान के पते वजन 14 ग्राम था व 10 ग्राम का सोने का टुकड़ा था । करीब 140 ग्राम सोना था जो अज्ञात दोनो व्यक्ति छीनकर भाग गये । जिस पर पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर प्रकरण दर्ज कर इस घटना पर जांच पड़ताल शुरू की ।
एसपी ने घटना को लिया गम्भीरता से,दिए निर्देश..
कार्यवाहक एसपी शेलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने इस लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए लूट का खुलासा जल्द करने के निर्देश दिए । एसपी के निर्देशन में ग्रामीण एएसपी सुनील कुमार, नोखा वृताधिकारी नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद मय टीम ने घटनास्थल पर जाकर एक-एक सुराग को जुटाया ओर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए । इस दौरान पुलिस टीम को चौकानें वाले सुराग हाथ लगे जिस पर पुलिस टीम ने फरियादी स्वर्ण व्यवसायी से घटना के सम्बंध में गहनता से पूछताछ शुरू की तो पुलिस टीम का संदेह यकीन में बदलना स्टार्ट हो गया । पुलिस टीम ने जांच आगे बढाते हुए इन 10 बिंदुओं पर काम करते हुए इस मनगढ़ंत लूट का खुलासा मात्र 3 दिनों में ही कर दिया ।
★1.परिवादी ने अज्ञात लुटेरों द्वारा स्वंय की आंखों में लाल मिर्च डालकर सोना लूट करने की बात कही परन्तु घटनास्थल के निरीक्षण से के सामने घटनास्थल पर लाल मिर्च बिखरी हुई नही पाई गई । केवल नाली में कुछ जगह लाल मिर्च एक स्थान पर पड़ी हुई थी जो फेंकी हुई प्रतित नहीं हो कर, किसी व्यक्ति द्वारा जान बूझाकर डाली हुई प्रतित हो रही थी ।
★2.परिवादी ने स्वंय का स्कूटी पर होना तथा स्कूटी के अज्ञात व्यक्ति द्वारा लात मारकर , स्कूटी को नीचे गिराना तथा स्वंय का नीचे गिरना बताया परन्तु स्कूटी के निरीक्षण से स्कूटी के किसी प्रकार की कोई स्केच अथवा डेमेज नहीं होना पाया गया तथा ना ही परिवादी के शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट होना पाया गया ।
★3. घटनास्थल के निरीक्षण के तुरन्त बाद परिवादी का मेडिकल मुआयना करवाया गया । मेडिकल मुआयना के दौरान एमओ ने परिवादी की आंखों मे मिर्ची नही गिरी होना बताया तथा कपड़ो मे भी मिर्ची नही गिरी होना बताया केवल परिवादी के मास्क मे ही मिर्ची लगी होना बताया ।
★4. घटनास्थल पर एक अखबार के टुकड़े मे मिर्ची पड़ी हुई पाई गई थी जो गहरे लाल रंग की नहीं होकर हल्के पीले रंग की थी , वैसा का पैसा ही पिसा हुआ मिर्ची पाउडर परिवादी के मकान में रसोई के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली मे खुली अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया ।
★5.पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया तो घटनास्थल के आसपास परिवादी के बताये हुलिये के दो व्यक्ति तथा लाल रंग की मोटरसाईकिल घटनास्थल पर नही आना पाया गया ।
★6. घटनास्थल जो की आबादी क्षेत्र मे है, घटनास्थल के आस-पास के पड़ोसियों ने फरियादी के साथ लूट जैसी कोई घटना घटित नही होना बताया ।
★7.परिवादी के मोबाईल कॉल डिटेल की जांच से पाया गया कि परिवादी द्वारा बताये गये स्थानो पर परिवादी की लोकेशन नही होना पाया गया तथा घटना से पुर्व लोकेशन कटला चौक नोखा होना पाया गया ।
★8. कस्बे में कटला चौक व घटनास्थल के मध्य लगे हुये अन्य सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के अवलोकन से परिवादी घटना से ठीक पहले अपने घर से नहीं आकर  नोखा में कटला चौक, जैन चौक आदि स्थानों पर जाना पाया गया ।
★9. कस्बा नोखा मे कटला चौक व जैन चौक के इर्द गिर्द स्थित स्वर्ण की दुकानदारों से परिवादी के सम्बंध में जानकारी की गई तो घटना से ठीक पहले परिवादी का अपनी दुकानों पर काम मांगने आना बताया । परिवादी स्वर्ण की दुकानदारों से सोना लेकर मजदूरी पर गहने बनाने का काम करता है ।
★10. परिवादी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर परिवादी ने घटना स्वंय द्वारा ही मनगढ़ंत होना बताया ।
लॉकडाउन में गहने बनाने का ऑर्डर नहीं मिला तो रच डाली लूट की झूठी कहानी..
पुलिस पूछताछ में शातिर स्वर्ण ने बताया कि वह दुकानदारों से सोना लेकर गहने बनाने का काम करता है परन्तु उसके हिसाब में 8-10 तोला सोने की कमी चल रही है । इस कारण वह एक दूसरे दुकानवालो से गहने बनाने का काम लेकर रोटेशन के हिसाब से दूसरे के सोने के गहने से एक दूसरे के सोने से जिसमे मेरे दूसरे को तथा दूसरे के गहने अन्य को बना कर दे देता हूं । 8–10 तोला सोना जो कम चल रहा है उसका रोटेशन बना रहता है । लेकिन अभी लॉकडाउन में शादी समारोह नही होने के कारण मुझे सोने के गहने बनाने के ऑडर नही मिला तथा अभी जिस स्वर्णकार ने मुझे सोना गहने बनाने के लिये दिया था, उसके दिये सोने के गहने मैने पुर्व में बकाया चल रहे स्वर्णकार को दे दिये । परन्तु अब अभी वाले स्वर्णकार ने मुझे अपने दिये हुये सोने के गहने जल्द से जल्द बनाकर देने का दवाब बना दिया था । मेरे बाजार में सोने की व्यवस्था नहीं हुई । इस कारण मैने उक्त सोना लूट कर ले जाने की झूठी मनगढंत कहानी बनाई थी । पुलिस ने आरोपी द्वारा बताई गई मनगढंत लूट की साजिश पर पुलिस को गुमराह करने के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है । वंही पुलिस के अनुसार घटना के सम्बंध में परिवादी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...