पत्रकारों की समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शुक्रवार को पिंकसिटीप्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने शिष्टाचारभेंट कर आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री कोप्रेस क्लब में आमंत्रित किया। पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापनदिया। मुख्यमंत्री ने प्रबन्ध कार्यकारिणी को पत्रकारों की समस्याओं एवं प्रेस क्लबजीर्णोद्वार का आश्वासन दिया।
क्लब महासचिवमुकेश चौधरी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रकारों केलिए लागू आरजेएचएस के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। चौधरी ने बताया कि अध्यक्षमुकेश मीणा के नेतृत्व में प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पिंकसिटी प्रेस क्लबजीर्णोद्वार, सोलर प्लांट एवं पत्रकार आवास योजना, अधिस्वीकरण सरलीकरण, पत्रकारसुरक्षा कानून, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का संरक्षण एवं नई विज्ञापन नीति लागूकरने का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सकारात्मकता के साथ पत्रकारों की सभीसमास्याओं के निराकरण का आवश्वासन दिया साथ ही पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोद्वारएवं क्लब में सोलर प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध क्लबउपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्माएवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपकसैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर,विकास आर्य उपस्थित रहे।