बीकानेर@जागरूक जनता । विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को नोखा बंद का आह्वान किया है जिसके लिए व्यापारिक संगठनों से संपर्क साधा जा रहा है, देर रात तक इसके लिए बैठकों का दौर जारी रहा । नोखा बंद का आव्हान कथित धर्मांतरण को लेकर एक पक्ष द्वारा विरोध स्वरूप किया जा रहा है । इस सम्बंध में एक पक्ष का आरोप है कि गांव में लंबे अर्से से जबरन धर्मातरण करवाया जा रहा है । एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय केवल समझाइश कर रहा है और जिन लोगों को पकड़ा गया । उनको भी छोड़ दिया गया है । इसी विवाद का लेकर आज दिनभर नोखा में माहौल विवादों में रहा । विश्व हिंदु परिषद , बजरंग दल से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है ।
अब बुधवार को नोखा बंद के लिए व्यापारियों व अन्य संगठनों से संपर्क किया जा रहा है । आरोप लगाया गया है कि नोखा कस्बे सहित आसपास के कई गांवों में पिछले लंबे अर्से से धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है । इस दौरान कई लोगों का धर्म बदला भी गया है । नोखा में बीते दिनों मिले मांस को लेकर भी माहौल गर्म है । बीकानेर में भी बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने इसको लेकर सभी से एकजुट होने के आव्हान करते हुए अंदेशा जताया है कि ये मांस को इकठ्ठा करके बाहर भेजा जा रहा है । कल बीकानेर में भी दुर्गासिंह की अगुवाई में विभिन्न संगठन जिला कलक्टर को इस सम्बंध में ज्ञापन देंगे । दुर्गासिंह ने कहा है कि अगर प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा । वंही नोखा बंद के आव्हान के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है ।
Time-saving service excellence, made our schedule manageable. Time freedom delivered. Time freedom.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC