बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश की गहलोत सरकार में लंबे समय से राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हो रहा इंतजार अब खत्म हो गया है । गहलोत सरकार के मौजूदा कार्यकाल में दो वर्ष से कम समय बचा है, यह नियुक्तियां भी ऐसे समय मे आई है जंहा एक दिन पहले राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक निजी बयान जारी कर कहा था कि कांग्रेस सरकार के राजस्थान में मात्र 19 माह बचे है ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हो रही देरी के बारे में सोचना चाहिए ताकि जो कॉंग्रेस पृष्ठभूमि के जमीनी जुड़ाव से जुड़े कार्यकर्ता, नेता को उसकी मेहनत का तोहफा राजनीतिक नियुक्तियों के रूप दिया जा सके । इस बयान के एक दिन बाद राजनीतिक नियुक्तियों की पहली सूची में 44 नियुक्तियों को हरी झंडी दी है। गहलोत सरकार द्वारा करीब 44 बोर्ड, निगम, आयोग में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की घोषणा की गयी। जिसमें कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी को राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलमेंट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मदन गोपाल मेघवाल को डॉ. भीमराव अम्बेड़कर फाउण्डेशन, लक्षमण कड़वासरा को भूदान यज्ञ बोर्ड, महेन्द्र गहलोत को केश कला बोर्ड का जिम्मा मिला है। देखें राजनीतिक नियुक्तियों की पूरी सूची

