सतर्कता समिति की बैठक और जनसुनवाई आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संयमित व्यवहार रखें तथा प्रत्येक नियमसम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से किया जाना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर उन्होंने देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ मिशन मोड पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया। साथ ही सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संबंधी शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान दमामीयान कब्रिस्तान एवं आम रास्ते पर अवैध अतिक्रमण रोकने व ईंट, बजरी पट्टी आदि हटाने के फरियादुद्दीन के प्रकरण के संबंध में बैठक में बताया गया कि खसरा संख्या 329 में नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया है तथा खसरा संख्या 330 में आगामी सात दिनों में अतिक्रमण हटाने संबंधित नोटिस नगर निगम द्वारा जारी किया गया है। ठुकरियासर के कोडाराम पुत्र नानूराम के एक्सिस बैंक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2019 का क्लेम नहीं दिए जाने के प्रकरण में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि एक्सिस बैंक द्वारा क्लेम नहीं दिए जाने को तकनीकी खामी मानते हुए आगामी सात दिनों में राशि हस्तांतरण कर दिए जाने की जानकारी दी।
इस दौरान गंगाशहर गोचर से अतिक्रमण हटाने, शिव वैली में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने, खींदासर जीएसएस पर तकनीकी कार्मिक नहीं होने के कारण विभिन्न परेशानियां आने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गलत सर्वे करने, खीचिया की श्मशान भूमि में जिप्सम खनन किए जाने जैसे प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने मंडी क्षेत्रों, नेशनल हाइवे सहित विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत तरीके से जारी विद्युत कनेक्शन हटवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, समिति सदस्य सुशमा बारुपाल, मोलाबख्श, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलनिचामी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई आदि मौजूद रहे।