फिल्म 14 अक्टूबर को होगी रिलीज
जयपुर। शहर में गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म मोदी जी की बेटी के एक प्रमोशनल इवेंट में स्टाकास्ट मीडिया से मुखातिब हुई। यहां तिलक नगर, राजापार्क स्थित स्टाइल एन सीजर्स परिसर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की एक्ट्रेस, राइटर व प्रॉड्यूसर अवनि मोदी, एक्टर विक्रम कोचर, एक्टर तरुण खन्ना और डायरेक्टर एडी सिंह ने फिल्म संबंधी विचार व्यक्त किए। इससे पहले स्टाइल एन सीजर्स की ओनर रितु देसवाल ने तमाम स्टारकास्ट का फ्लोरल वेलकम किया। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।
एक्ट्रेस अवनि ने बताया कि यह फिल्म मोदी जी की बेटी एक लड़की की कहानी है जो पाकिस्तान जाकर भारत को गौरवान्वित करती है। वे खुद इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसमें मौजूदा राजनीति मसलों व हालातों का ताना-बाना बुना गया है, जो दिलचस्प ही नहीं रोमांचित करने वाला है।
अब वक्त आ गया कि पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया जाए….
फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव और सोच को दर्शाती है। भारत हमेशा से ही पड़ोसी मुल्क के दोगलेपन रवैय को बर्दाश्त करता आया है। अब वक्त आ गया है कि उसका करारा जवाब दिया जाए ताकि वे दोबारा भारत से उलझने की हिम्मत जुटा न पाए। यह फिल्म रिमेक या बायोपिक जैसे पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित नहीं है। अब दर्शकों को इस फिल्म के जरिए नया नजरिया देखने को मिलेगा।
आतंकवाद और जिहाद जैसे जटिल मुद्दों को भी किया फोकस
एइ क्रिएटिवस की इस फिल्म की कहानी में गंभीरता के साथ-साथ ढेर सारी कॉमेडी भी है। फिल्म में अवनि मोदी कैसे पाकिस्तान पहुंच जाती है। वहां कैसे पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ती है यह सब कुछ दिखाया गया है। इस फिल्म में आतंकवाद और जिहाद जैसे जटिल मुद्दों को भी फोकस किया गया है। इसमें काफी सारे ट्विस्ट और टर्न हैं, जो फिल्म को दिलचस्प मोड़ पर ले आते है। गौरतलब है कि अवनि मोदी इससे पहले काफी सारी तमिल और गुजराती फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म मधुर भंडारकर निर्देशित कैलेंडर गर्ल रहीं, जिसमें उनका काम सराहा गया।
संवाद जुबां पर चढ़ने वाले हैं
इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक मशहूर एड फिल्म डायरेक्टर एडी सिंह ने कहा कि
फिल्म के संवाद जुबान पर चढ़ने वाले हैं। एडी सिंह निर्देशित यह फिल्म मोदी जी की बेटी उनकी पहली फीचर फिल्म है।
एक्टिंग की जुगलबंदी भी है काफी मजेदार
लोकप्रिय टीवी सीरीयल सुमित सम्भाल लेगा के एक्टर विक्रम कोचर ने बताया कि फिल्म में हिमाचल की खूबसूरत वादियां देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं तीन एक्टर्स की एक्टिंग की जुगलबंदी भी काफी मजेदार है जो मुतास्सिर करेगी।
नारी शक्ति के साथ देशभक्ति की भावना भी शामिल
एक्टर तरुण खन्ना ने कहा कि इस फिल्म में नारी शक्ति के साथ देशभक्ति की भावना भी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि फिल्म में अवनि के साथ बेगमजान तथा टोटल धमाल फेम पितोबाश त्रिपाठी और सेक्रेड गेम्ज, केसरी और लोकप्रिय टीवी सीरीयल सुमित सम्भाल लेगा के एक्टर विक्रम कोचर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मार्क डी म्यूज़, उजैर और संतोख सिंह हंै। फिल्म के गाने रैपर पैरी जी, उजैर और संतोख सिंह ने गाए हैं।