किसानों को तिलहन उत्पादन बढ़ाने के गुर बताए

उदयपुर। राष्ट्रीय खाद्य तेल- तिलहन मिशन नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (एनएमइओ) योजानान्तर्गत सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में खेरवाड़ा, मावली, झाड़ोल, फलासिया और नयागांव पंचायत समितियों के चयनित सौ किसानों ने भाग लिया।

एमपीयूएटी के निदेशक अनुसंधान के नवीन सभाकक्ष मेें आयोजित कार्यशाला में किसानांें को तिलहन उत्पादन बढ़ाने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता संबंधी महत्वपूर्ण गुरू सिखाए गए। एमपीयूएटी के पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. आर.एस. रत्नू ने तेल वाली फसलों यथा तिल, मूगंफली, सोयाबीन, अरण्डी, सूरजमुखी, सरसों, अलसी, कुसुम आदि में लगने वाली बीमारियों और उनके निदान के बारे में बताया ताकि तिलहन की खेती करने वाले किसान समय रहते नुकसान से बच सके।

कीट वैज्ञानिक डॉ. आर. स्वामिनाथन ने तिलहन फसलों मेें लगने वाले प्रमुख कीट और उनका निदान, मित्र कीट की पहचान और मह्ता, फसल चक्र अपनाने के फायदे आदि के बारे में सचित्र विस्तारपूर्वक बताया। पादप व अनुवांशिकी विभाग के डॉ. पी.बी. सिंह, अनुसंधान निदेशक डॉ. अरविन्द वर्मा और डॉ. अभय दशोरा ने मूगंफली की उन्नत किस्मों व खरपतार नियंत्रण आदि की जानकारी दी।

आरंभ में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला उदयुपर सुधीर कुमार वर्मा ने कार्यशाला के उद्धेश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तिलहन उत्पादन मिशन अंतर्गत 2030-31 तक केन्द्र ने 10 हजार 800 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। इसमें 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त निेदेशक कृषि श्री निरंजन सिंह राठौड़, सहायक निदेशक श्याम लाल सालवी, उप निदेशक ख्याली लाल जी खटीक, मिताली राठौड़, डी.पी. सिंह आदि ने भी विचार रखे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आसाराम की जमानत के खिलाफ सुप्रीम Court पहुंची रेप पीड़िता, रद्द करने की मांग

आसाराम को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों और उम्र...

किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति हेतु राज्य सरकार के सशक्त प्रयास : कृषि मंत्री डॉ. Kirodi Lal

राज्य सरकार किसानों को उर्वरकों की निर्बाध, पर्याप्त एवं...

कनिष्ठ सहायक मोहन लाल शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, Jaipur में कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर में नवनियुक्त कनिष्ठ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...