तहव्वुर के हाथ-पैर में बेड़ियां..कमर में जंजीर, आतंकी को अमेरिका ने इस तरह सौंपा था, सामने आई तस्वीर

तहव्वुर राणा को अमेरिका ने हथकड़ी लगाकर भारत को सौंपा था। जब एनआईए को हैंडओवर किया गया था तब उसके हाथ में हथकड़ी और कमर जंजीर से बंधी थी।

नई दिल्लीः मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। अमेरिका की पुलिस ने तहव्वुर राणा को तरह एनआईए को सौंपा था। इसकी तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि तहव्वुर राणा को जब भारत को सौंपा गया था तो उसके हाथ में हथकड़ी और कमर जंजीर से बंधी थी।

हाथों और पैरों में लगी थी हथकड़ी

तस्वीरों में देखा जा रहा है कि राणा के हाथ और पैरों में हथकड़ी लगी है। कमजोर से दिखने वाले राणा के बाल और दाढ़ी सफेद दिख रहे हैं और वह भूरे रंग का चौग़ा पहने हुए है। हालांकि उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, क्योंकि तस्वीर पीछे से खींची गई थी।

18 दिन की कस्टडी में राणा

कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने मंगलवार को पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा की हिरासत भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंप दी थी। अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से इसकी तस्वीर जारी की गई है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को विशेष विमान से गुरुवार को भारत लाया गया। आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। शुक्रवार को अदालत ने एनआईए को राणा की 18 दिन की हिरासत प्रदान की।

मुंबई हमले का आरोपी है तहव्वुर राणा

बता दें कि मुंबई हमले में तहव्वुर राणा आरोपी है। मुंबई पुलिस की ओर से 26/11 हमले के मामले में 2023 में राणा के खिलाफ दायर आरोपपत्र के अनुसार, वह पवई के एक होटल में रहा था और उसने एक व्यक्ति के साथ दक्षिण मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगहों के बारे में चर्चा की थी। इस व्यक्ति को मामले में गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसके बाद, इनमें से कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 166 लोगों की जान चली गई। आतंकवादियों ने मुंबई में ताज महल होटल और ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, चबाड हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाया था। हेडली इन सभी स्थानों पर गया था।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में धूलभरी आंधी, 15 उड़ानों का बदला गया रूट, वाहन हुए क्षतिग्रस्त

दिल्ली में शुक्रवार को धूलभरी आंधी देखने को मिली।...

सेवा, समर्पण और सबका साथ,विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के...