भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7.30 बजे से क्रिकेट के मैदान पर होगी टी-20 की जंग


दुबई। भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में छठी बार आपस में भिड़ने को तैयार हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी। स्टार क्रिकेटरों से भरी दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी। टी-20 के महासंग्राम में दोनों ही टीमें कागज पर बेहद मजबूत हैं, ऐसे में यहां एक जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच आज रविवार यानी 24 अक्तूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी। भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर,14 से 29 नवंबर तक करेगी देशभर में आंदोलन

Sun Oct 24 , 2021
नई दिल्ली । देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक देश के हर राज्य में व्यापक आंदोलन करेगी। यह जानकारी कांग्रेस […]

You May Like

Breaking News