सुनों हुक्मरानों! बीकानेर में बिगड़ रहे हालात, मंगलवार को हुई 12 मौते, रोजाना टूट रहा मौतों रिकॉर्ड
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक होती जा रही है जिसमे इसके बढ़ते पॉजिटिव आंकड़ो के बीच इस वायरस से मरने वालों की तादाद में बीते सप्ताह से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जंहा मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार 12 लोगो की कोरोना से मौत हुई है जिसकी पुष्टि मंगलवार देर रात्रि सीएमएचओ ऑफिस जारी रिपोर्ट में की गई है । बता दे, इससे पहले सोमवार को 8 मौते हुई थी । चिंता की बात यह है कि आये दिन संक्रमितों आंकड़ो के टूट रहे रिकॉर्ड के बीच अब इससे होने वाली मौतो का भी रोजाना रिकॉर्ड टूट रहा है । वंही आज अब तक दूसरी लहर में 65 लोग कोरोना के काल के ग्रास बन चुके है । जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आँकड़ा 9322 हो गया है । वंही अब एक्टिव केसों की संख्या 7788 हो गई है । जिसमे से 7450 होम आइसोलेट है तो पीबीएम में 322 मरीज भर्ती है, 16 अन्य संस्थानों में भर्ती है । जिले में पॉजिटिव की दर 11% है तो वंही इससे होने वाली मौतो का प्रतिशत 0.70% है । वंही इन सब टेंशन भरी खबरों के बीच राहत की बात यह है कि आज 138 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है, जो कि सुकून देने वाली खबर है ।
।
।