उन्नत भारत अभियान के तहत पचार एवं कालवाड़ गाँव में नुक्कड़ नाटक, सर्वे और राहत सामग्री वितरण

जयपुर। बियानी कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट के उन्नत भारत अभियान क्लब ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई। उन्नत भारत अभियान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निखिल चतुर्वेदी के नेतृत्व में कॉलेज के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने जयपुर के निकटवर्ती पचार एवं कालवाड़ गाँवों में स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक सर्वेक्षण और ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण जैसी कई सार्थक गतिविधियाँ आयोजित कीं।
इसकी शुरुआत स्वयंसेवकों ने “स्वस्थ भारत, स्वस्थ युवा” थीम पर पचार गाँव में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता, पौष्टिक आहार और वेलनेस के सरल उपायों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। दर्शकों ने तालियाँ बजाकर प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कई लोगों ने तुरंत अपने दैनिक जीवन में बदलाव करने का संकल्प लिया।
नुक्कड़ नाटक के बाद छात्रों ने उन्नत भारत अभियान के तहत घर-घर सर्वे किया। इस सर्वे में गाँव के निवासियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, रोज़गार के साधन और अन्य विकास संबंधी ज़रूरतों की विस्तृत जानकारी एकत्र की गई। इस प्रक्रिया से छात्रों को किताबी ज्ञान से परे ग्रामीण भारत की वास्तविक चुनौतियों को करीब से समझने का अवसर मिला।
दूसरी गतिविधि कालवाड़ गाँव में आयोजित की गई। यहाँ उन्नत भारत अभियान की टीम ने आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के घरों का दौरा किया तथा उन्हें सैनिटरी नैपकिन, बिस्किट, वेफर्स और अन्य ज़रूरी दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित कीं। लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कान और उनके आशीर्वाद ने स्वयंसेवकों के मन में सेवा भाव को और मजबूत कर दिया।
उन्नत भारत अभियान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निखिल चतुर्वेदी ने कहा, “हमारे छात्र न केवल पढ़ रहे हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान भी दे रहे हैं। ऐसे आयोजन उन्हें संवेदनशील, जिम्मेदार और समावेशी नागरिक बनाते हैं।”
बियानी कॉलेज का उन्नत भारत अभियान क्लब लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। इस तरह की पहलकदमियाँ प्रधानमंत्री के ‘उन्नत भारत अभियान’ के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही हैं।


