शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रदेश स्तरीय प्रथम वर्चुअल बैठक प्रदेशाध्यक्ष बन्ना राम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में संगठन के समस्त जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री तथा प्रदेश* *कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में वक्ताओं ने सभी शिक्षकों के एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण करने की मांग राज्य सरकार से की गई। वही गत 1 वर्ष से रोके गए* *महंगाई भत्ते का भुगतान करने तथा अध्यापकों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की सरकार से मांग की गई । यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि प्रबोधको का नाम भी बदल कर अध्यापक करने ,वेतन कटौती स्वैच्छिक करने एवं जिन मांगों पर आर्थिक खर्च नहीं होना है उन्हें भी* *सरकार ने अनावश्यक रूप से अटका रखा है ऐसी मांगों पर सरकार को त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक ओर* *कर्मचारियों के हित में शीघ्र निर्णय करना चाहिए। बैठक के अंत में कोरोना का हाल में जान गवाने वाले शिक्षकों को श्रद्धांजलि* *अर्पित की गई वर्चुअल बैठक में बीकानेर जिले से संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश* *वर्मा ,जिलाध्यक्ष आनंद पारीक,जिलामंत्री गोविंद भार्गव,प्रदेश वरिस्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जोशी, प्रदेश* *उपसभाध्यक्ष गुरचरण सिंह मान, प्रदेश संयुक्त मंत्री नंद किशोर शर्मा,प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा प्रतिनिधि अंजुमन आरा आदि ने संबोधित किया।