
जोबनेर. स्टार सोसाइटी जयपुर व श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के सहयोग से राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति डॉ. बलराज सिंह को एसोसिएट फेलो अवॉर्ड के साथ ₹50,000 की राशि से सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने कॉर्पस फंड की नई पहल की है जिसमे गरीब एवं अनाथ छात्रों के लिए राशि एकत्रित कि जाएगी, उल्लेखनीय है कि कुलपति डॉ बलराज सिंह ने 50 हज़ार की राशि कॉर्पस फंड को डोनेट करने की घोषणा की है।
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के कृषि क्षेत्र में योगदान पर चर्चा करना व कृषि में नवीन तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना, कृषि शिक्षा में सुधार हेतु सुझाव प्रदान करना व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना था।
संगोष्ठी के दौरान डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि राजस्थान पशुधन की संख्या में देश में प्रथम स्थान पर है और दूध उत्पादन में द्वितीय स्थान रखता है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान ने उद्यानिकी के क्षेत्र में अनार, अमरूद, जीरा, अनाज, दलहन और तिलहन के उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति की है।
विशेष रूप से, बाड़मेर और जालौर जैसे पिछड़े संसाधन वाले क्षेत्र अब अनार और जीरा उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहे हैं, जो किसानों की मेहनत और वैज्ञानिकों के योगदान को दर्शाता है।