- श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभाग स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित
- जिला कलेक्टर और एसपी सहित तीन जिलों के मीडिया कर्मी हुए शामिल
अलवर। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार और सिविल लाइंस विधानसभा से विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के इस परिवर्तनशील दौर में मीडिया का विशेष महत्व है। मीडिया को राष्ट्र और समाज के प्रति सकारात्मक तरीक़े से अपना दायित्व निभाना चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।
श्रमजीवी पत्रकार संघ की अलवर इकाई द्वारा गुरुवार को होटल स्वरूप विलास में संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी आनंद शर्मा, भास्कर के अलवर संपादकीय प्रभारी बाबूलाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. के.के. गुप्ता, श्याम शर्मा और संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने मीडिया की भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए जनता और प्रशासन के बीच का सेतु बताते हुए मीडिया के सकारात्मक दृष्टिकोण पर जोर दिया। एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि मोबाइल क्रांति के इस दौर में मीडिया के समक्ष बड़ी चुनौती है। सोशल मीडिया पर सभी की नजरे रहती हैं और इन पर विश्वास बनाए रखना भी मीडिया के समक्ष बड़ी चुनौती बना हुआ है।
भास्कर के संपादकीय प्रभारी बाबूलाल शर्मा ने मीडिया के कार्य और चुनौतियों को लेकर विचार व्यक्त करते हुए आमजन के हित में कलम चलाने का आव्हान किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ के.के. गुप्ता ने व्यवसायिकता के दौर में मीडिया के सामने आ रही परेशानियो का उल्लेख किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और विधायक गोपाल शर्मा ने भर्तृहरि की तपोभूमि का महत्व बताते हुए देश और विदेश में चल रहे घटनाक्रमों को रेखांकित करते हुए मीडिया की जिम्मेदारियों को बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताया। संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए जिले में संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह के दौरान संघ की वार्षिक स्मारिका हमारी कलम 2024 का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। साथ ही किशनगढ़बास में गौमंडी के मामले का खुलासा करने वाले भास्कर के पत्रकार राधेश्याम तिवाड़ी सहित 25 पत्रकारों का स्मृति पत्र देकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रेनू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य सुशील झालानी, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ खींची, इतिहासविद हरिशंकर गोयल और हरप्रकाश मुंजल सहित अलवर, खैरथलः तिजारा और कोटपूतली बहरोड जिले के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।