मालाखेड़ा कस्बे में सुस्त प्रशासन, फैल रहा चारो तरफ चोरों का आतंक

मालाखेडा . कस्बे में पुलिस गश्त की कमी के चलते रविवार की रात कार से आए चोर एक मकान से बैक के दस्तावेज व संदूक चुरा लें गये । इस बाबत मालाखेड़ा थाने में सुगन सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि संदूक में सोने – चाँदी के आभूषण थे व साथ में बैंक के दस्तावेज भी ले गये है । यह चोरी की सम्पूर्ण घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । शायद चोरों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था ।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात भी मालाखेड़ा बाईपास पर खोखो के करीब 17 ताले तोड़े गए थे । दोनों घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा है । पुलिस की लापरवाही कस्बे मे लगातार देखने को मिल रही है । रात्रि में कोई गस्त नहीं लगाई जाती और लगाई भी जाती है तो केवल खाना पूर्ति के लिए । अगर कोई व्यापारी स्वयं के कार्य से दुकान खोल कर बैठा है तो भी उसके पास जाकर देखा नहीं जाता है की देर रात मालिक ही है या कोई चोर । इस घटनाओं से सभी में भय व्याप्त है । ईन्तजार है प्रशासन के आँखें खुलने का ।।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘मैं फैमिली में पहली हूं जो सिविल सर्विसेज में आई,’ हर्षिता गोयल, हासिल की रैंक 2

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 के फाइन परिणाम...

EPFO ने फरवरी में जोड़े 16.10 लाख नए सदस्य

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फरवरी में कुल...