सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज ठाकुरजी की 7 वीं बरसीं पर विशाल भजन संध्या व सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन


सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज ठाकुरजी की 7 वीं बरसीं पर विशाल भजन संध्या व सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज ठाकुरजी की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में सामुहिक श्रद्धांजलि सभा, सर्व समाज सामाजिक सम्मेलन और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस दौरान भंवर महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया । कार्यक्रम आयोजक जयकिशन उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में सर्व समाज सामाजिक सम्मेलन व राजनीतिक प्रतिनिधियों व कई विधायकों और सांसदों के साथ साथ गांव-गांव शहर शहर से समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए । युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया इस आयोजन में भजन संध्या में मुख्य कलाकार भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी,सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी,अनिल नागौरी एण्ड पार्टी,नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी व सिंगर महावीर जाजडा़, सुर्या बीकानेरी, बाल कलाकार हरि आदि ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी इस दौरान मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया । जोशी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जसपुर के राजा व सांसद रणवीरसिंह जुदेव ने स्व: भंवर महाराज के चित्र आगे दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी । श्री बालाजी जिला नागौर के लेखक राजेन्द्र जोशी (फौजी)  द्वारा भंवर महाराज ठाकुर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक लिखी जिसका भी अथितियों ने विमोचन किया ।

*इन्होंने की कार्यक्रम में शिरकत*
युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन में मुख्य अतिथि जसपुर के वर्तमान राजा व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जुदेव, उनकी महारानी अमृता सिंह उनके युवराज, खाजूवाला पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,जितेन्द्र सिंह राजवी, हिन्दू नेता दूर्गा सिंह शेखावत उधोगपति राजाराम, रामरतन धारणियां नोखा के पूर्व चैयरमैन सीताराम पंचारिया, बदरासर सरपंच सुरजाराम नाई,नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड,नोखा भाजपा नेता सुरजमल उपाध्याय, उधोगपति हरिगोपाल उपाध्याय, नोखा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोहनलाल पंचारिया, भाजपा नेता विजय उपाध्याय, विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़ के साथ राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री राम मंदिर निर्माण में एमडीएच ने दिए एक करोड़ रूपये

Thu Mar 11 , 2021
श्री राम मंदिर निर्माण में एमडीएच ने दिए एक करोड़ रूपये दिल्ली@जागरूक जनता। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए देश के सभी लोगों में जबरदस्त उत्साह है । इसी कड़ी में एम.डी.एच. प्रा.लि. के चेयरमैन […]

You May Like

Breaking News