सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम, कल अकेले ही लेंगे शपथ : सूत्र

नई दिल्ली। कर्नाटक के नए सीएम चुन लिए गए। सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे ! कल 18 मई को सिद्धारमैया दोपहर बाद शपथ ग्रहण करेंगे। बताया जा रहा है कि, वह अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी। बस थोड़ा इंतजार कीजिए इसकी आधिकारिक घोषणा होने ही वाली है।

सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे
कर्नाटक के नए सीएम के चुनाव पर मड़रा रहे काले बादल छंट गए हैं। बताया जा रहा है कि, सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे! उनके नाम पर सहमति बन गई है। बस थोड़ा इंतजार कीजिए इसकी आधिकारिक घोषणा होने ही वाली है। आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सुबह 11 बजे बैठक हुई। और इस बैठक के बाद नाम तय हो गया। सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम पद की शपथ कल 18 मई को ग्रहण करेंगे। उधर डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद देने की संभावना है। यह संभावना तब बलवती हुईं जब आज राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और फिर डीके शिवकुमार से वार्ता की। और उनको समझाया।

डीके शिवकुमार को सीएम पद देने में कई पेंच
बताया जा रहा है कि, कर्नाटक सीएम की बागडोर डीके शिवकुमार को देने में कई पेंच हैं। शिवकुमार पर दर्ज मुकादमे उनके सीएम बनने में आड़े आ रहे हैं। डीके शिवकुमार ने कहाकि, 2019 में सिद्धारमैया की वजह से कर्नाटक की सरकार गिर गई थी। साथ ही लिंगायत, सिद्धारमैया के खिलाफ हैं। कांग्रेस आलाकमान सीएम पद के दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार को मनाने और उनकी चिंताओं का समाधान करने में लगा है। सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार को के कद को उंचा करने के लिए कई अहम मंत्रालय दिये जा सकते हैं।

कर्नाटक सीएम की रेस में सिद्धारमैया आगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। मौजूद वक्त पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली में हैं। चार दिन गुजर गए हैं। मंथन चल रही है। और कई दौर की बातचीत के बाद भी नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई है। पर अब लग रहा है कि, सिद्धारमैया ही कर्नाटक के सीएम बन जाएंगे।

सीबीआई, ईडी और आईटी के निशाने पर हैं शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि, सीबीआई, ईडी और आईटी के निशाने पर हैं। और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, उनके सीएम न बनने की यह ही बड़ी वजह है।

किसी और को मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए, शिवकुमार का सवाल
कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान को सिद्धारमैया की कमियां गिनाईं। बताया जा रहा है कि, शिवकुमार ने कहाकि सिद्धारमैया का पिछला कार्यकाल अच्छा नहीं रहा था। लिंगायत समुदाय भी उनके खिलाफ है। अगर सिद्धारमैया को पहले सीएम बनाया जा चुका है, तो अब किसी और को मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए। 2019 में गठबंधन टूटने का कारण भी सिद्धारमैया थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...

गुजरात के 35 B N एन सी सी यूनिट का पर्वतारोहण शिविर प्रारम्भ

माउंट आबू @ जागरूक जनता। माउंट आबू के स्वामी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 December 2025

Jagruk Janta 24 December 2025Download