श्रीकोलायत के चिकित्सालयों का होगा कायाकल्प, 07 करोड़ 75 लाख रुपये स्वीकृत 



सी.एच.सी. हदां को मिले 05 करोड़ 50 लाख एवं पी.एच.सी. के लिये 2 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत

जयपुर / बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार जयपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हदां एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झझू में नवीन भवन निर्माण एवं उन्नतिकरण हेतु 07 करोड़ 75 लाख रुपये आर.आई.डी.एफ. 25 (2021-22) योजना अन्तर्गत स्वीकृत किये है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने  कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हदां में भवन निर्माण एवं जनसुविधा विस्तार हेतु 05 करोड़ 50 लाख रुपये तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झझू में नवीन भवन निर्माण हेतु 02 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है, इस राशि से दोनों चिकित्सालय भवनों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के अनुरूप बनाया जायेगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी चिकित्सा सम्बंधी उत्कृष्ट सेवाऐं क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो सकें।
ऊर्जा मंत्री ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा सम्बंधी उपलब्धियों के  बारे में बताते हुये कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र में उप-जिला अस्पताल, ट्रोमा सेन्टर, बज्जू में बी.सी.एम.ओ. कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हदां व गौडू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में , उप-स्वास्थ्य केन्द्र गडियाला व झझू को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है।  बज्जू व बीकमपुर के चिकित्सालयों को आदर्श केन्द्रों में क्रमोन्नत तथा अनेक नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुये है, जिनमें मोडायत, मोटावता, बज्जू तेजपुरा, पेंथड़ों की ढाणी, देवड़ों की ढाणी, कोड़मदेसर आदि केन्द्र शामिल है। 

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि श्रीकोलायत व देशनोक में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना, बज्जू श्रीकोलायत, देशनोक गडियाला, हदां व गजनेर चिकित्सालयों को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य मात्र 03 वर्ष की अवधि में सम्पन्न हुये है, जो क्षेत्र के ऐतिहासिक उपलबियां है, इनसे श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं को कायाकल्प हुआ है तथा आमजन को स्थानीय स्तर पर ही श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री  रघु शर्मा और वर्तमान में  चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कपिल सरोवर का निखरेगा स्वरुप,15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी

Fri Apr 1 , 2022
ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से सरोवर का लगातार हो रहा विकास एवं सौंदर्यीकरणबजट घोषणा 2022-23 में भी कपिल सरोवर हेतु 20 करोड़ रुपये हुये थे स्वीकृत बीकानेर@जागरूक जनता । ऊर्जा मंत्री  भंवर सिंह भाटी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल […]

You May Like

Breaking News