
अलवर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम नवयुवक मंडल की ओर से अशोका सिनेमा के पास शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ 1 मई को शाम 6 बजे किया जाएगा जिससे अब राहगीरों को इस भीषण गर्मी के समय में शीतल प्याऊ से ठंडा पेयजल मिल सकेगा । वही श्री श्याम नवयुवक मण्डल विवेकानन्द चौक अलवर के अध्यक्ष बॉबी नरूला ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा ओर मंडल से सदस्यों ओर समाजसेवियों के सहयोग से शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ 1 मई गुरुवार को शाम 6 बजे बाबा श्याम की आरती व रिबन काटकर किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाटू नरेश बाबा श्याम होगे। शीतल प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर आते-जाते राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया जाएगा। ताकि भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा जल उपलब्ध हो सके और उनके प्यास बुझ सके। यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता जितेंद्र सेतिया द्वारा दी गई।