रोहित का टीम चयन पर धमाका, बोले- टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज में करूंगा खुलासा, अभी विरोधी…

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही कई सवाल मंडरा रहे थे. रिंकू सिंह को क्यों नहीं चुना… चार स्पिनर क्यों चुने… हार्दिक पंड्या को उप कप्तान क्यों बनाया… टीम इंडिया के ऐलान के 48 घंटे के इंतजार के बाद इन सवालों के जवाब मिल गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सलेक्टर अजित आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सारे सवालों के जवाब दिए.

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को की थी. इसके करीब 48 घंटे बाद गुरुवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सलेक्टर अजित आगरकर ने टीम से जुड़े सवालों पर जवाब दिए. टी20 वर्ल्ड कप एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. भारत का पहला मैच 5 जून को होना है.

टीम इंडिया में 4 स्पिनर क्यों?
भारतीय टीम में 4 स्पिनर क्यों चुने गए, इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं अभी सब कुछ नहीं बता सकता. मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा क्योंकि विरोधी कप्तान भी सुन रहे होंगे. लेकिन इतना तय है कि हम टीम में 4 स्पिनर चाहते थे. वेस्टइंडीज या अमेरिका में मैच दिन में होंगे. इससे स्पिनरों की भूमिका बढ़ जाएगी.’ रोहित ने इसके बाद कहा, ‘जब मैं वेस्टइंडीज में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा तो खुलासा करूंगा कि 4 स्पिनर क्यों चुने गए हैं.’ उन्होंने साथ ही कहा कि टीम इंडिया में पंड्या समेत 4 तेज गेंदबाज भी हैं. इसलिए टीम बैलेंस है.

अश्विन-अक्षर में से किसी एक को चुनना था
भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर नहीं होने के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘ हमने इस पर काफी बात की. इत्तफाक से वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर) हाल के दिनों में ज्यादा नहीं खेले हैं. इस कारण हमें रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल में से किसी एक को चुनना था. हमने सोचा दो लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ जाते हैं. अश्विन ने पिछले कुछ समय में टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. दूसरी ओर, अक्षर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले तो बेहतरीन फॉर्म में थे. वे अच्छी गेंदबाजी करते हैं और यदि हमें बैटिंग में मिडिलऑर्डर में कुछ अलग करना है तो वहां भी उनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...

गुजरात के 35 B N एन सी सी यूनिट का पर्वतारोहण शिविर प्रारम्भ

माउंट आबू @ जागरूक जनता। माउंट आबू के स्वामी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 December 2025

Jagruk Janta 24 December 2025Download