जयपुर -सपोटरा मार्ग पर दौड़ेगी रोडवेज की AC डीलक्स बस, MLA ने दिखाई हरी झंडी

राजस्थान सरकार ने जयपुर के लिए चलने वाली डीलक्स एसी बस सेवा शुरू की है।

करौली. राजस्थान सरकार ने सपोटरा से ऐतिहासिक सौगात के रूप मे डीलक्स एसी बस सेवा शुरू की है। सपोटरा से जयपुर के लिए चलने वाली डीलक्स एसी बस सेवा को गुरुवार को विधायक हंसराज मीणा बालौती ने सपोटरा पुलिस थाना के सामने से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह बस सपोटरा उपखण्ड मुख्यालय से प्रात: 9 बजे रवाना होकर जयपुर 1.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जहां से शाम 4 बजे सपोटरा के लिए रवाना होगी जो कि देर रात्रि 8.30 बजे वापसी सपोटरा पहुंचेगी।

विधायक हंसराज मीणा के प्रयासों से सपोटरा के लोगों के लिए सुविधा शुरू हुई है। कस्बे के लोगों ने विधायक हंसराज मीणा व बस संचालक व परिचालक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक हंसराज मीणा ने बताया कि सपोटरा क्षेत्र के लोग गत 15 वर्षो से रोडवेज बस सेवा से वंचित थे, लेकिन अब उनको एसी डीलक्स बस की सौगात मिली है।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री गजेन्द्र सिंह अडूदा, रूपसिंह हरिया का मन्दिर, सपोटरा शहर मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, कुडग़ांव मण्डल अध्यक्ष पवन मीणा, भरतलाल सपोटरा, भाजपा नेता सीताराम भूतिया, सपोटरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामधन डाबिर, हाडौती मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नेहरू सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुरारी पाकड, शेरसिंह, पूर्व सरपंच शिवजी शर्मा, सिमिर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि भूपेन्द्रसिंह, पूर्व सरपंच केदार आदि मौजूद रहे।

डीलक्स आगार के मुख्य प्रबधंक हेमेन्द्र सिंह गहलोत ने बताया कि जनता की सुविधा के मध्यनजर राजस्थान परिवहन निगम द्वारा जयपुर से सपोटरा वाया कोथून, लालसोट, गंगापुर, कुडगांव होकर एयरकंडीशन बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है।

इस नवीन सेवा में निगम द्वारा वरिष्ठ यात्रियों, महिला यात्रियों एवं बालक यात्रियों को नियमानुसार रियायती किराया दर की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रा के लिए निगम वेबसाइट, निगम के बुकिंग एप के माध्यम से भी टिकट आरक्षित करवा सकते है तथा बस में संचालन के दौरान परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन में उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से भी किराया भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जयपुर के रिदम कटारिया (जैन) का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन

जयपुर. जयपुर के रिदम कटारिया (जैन) का यह...