उद्यमियों की एकता के आगे सभी मांगो पर रीको ने भरी हामी, मुख्यालय से मिली हरी झंडी,जल्द होगा सभी समस्याओं का निदान, पढ़े खबर


बीकानेर@जागरूक जनता । जंहा एकता और दृढ़ इच्छा शक्ति हो उन्हें मंजिल हासिल जरूर होती है, इन पंक्तियों को आज बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों ने साबित कर दिखाया है । जंहा इन्होंने तय कार्यक्रम के तहत अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर रीको कार्यालय पर हल्ला बोल कर घेराव कर विरोध जताया । इस दौरान उद्यमियों की एकता के आगे रीको के अफसर हड़बड़ा गए और फ़ौरन जयपुर मुख्यालय में अपने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और चंद मिनटों में ही उद्यमियों की पांच सूत्री मांगों को रीको ने मंजूरी दे दी । युवा उद्यमी गोविंद पारीक ने बताया सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी के नेतृत्व में रीको बीकानेर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना का औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य पांच सूत्री समस्याओं के त्वरित निदान के लिए घेराव किया गया। 5 सूत्री मांगों में स्पेशल बजट की एनआई टी जारी करना, बरसात के मौसम को देखते हुए नालों की साफ-सफाई एवं सिल्ट उठाने का कार्य, पूरे क्षेत्र की रोड लाइट चालू करवाना, जगह जगह अवैध कब्जे एवं झुग्गी झोपड़ियों को हटाना एवं कोविड-19 को देखते हुए रीको के सर्विस चार्ज में जो बढ़ोतरी की गई है उसे वापस लेना इत्यादि प्रमुख मांगे थी ।
घेराव के दौरान प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई वार्ता में अनूप सक्सेना ने जयपुर मुख्यालय फोन पर बात करके उद्यमियों को बताया कि सोमवार को एनआई टी निकाल दी जाएगी। झुग्गी झोपड़ी एवं अवैध कब्जे हटाने के लिए आज ही एसपी को पत्र लिखकर फोर्स की व्यवस्था करेंगे। वंही सर्विस चार्ज की बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग पर सक्सेना बोले कि आपका सुझाव जयपुर मुख्यालय को भेज दिया जाएगा व शेष सभी समस्याओं का निदान भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। सभी मांगो पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान निकालने के लिए बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के सभी उद्योगपतियों ने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना का आभार जताया ।
इस घेराव को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित हुए, जिसमे पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी, पूर्व सचिव किशोर पारीक, वर्तमान उपाध्यक्ष मनीष सेठिया, गोविंद पारीक,प्रेम प्रकाश खत्री, विजय स्वामी,टेक मोहन अग्रवाल, देवी दत्त पारीक, विजेंद्र तावणिया, विशाल शर्मा, अजय राठी, अनिल सेठिया, जय कुमार बाठीया, शाहिद अली, कमलेश कुमार, गणेश तापड़िया, अभिषेक अग्रवाल, राजकुमार मोदी, बालचंद गोयल, मनोज जैन, निमेष अग्रवाल, जय सेठिया, विवेक सुराणा, कैलाश पारीक, हरी किशन लखानी, विजय थीरानी, उमंग सुखेजा, आशुतोष पारीक,मदन प्रजापत, योगेश खंडेलवाल,शुभकरण गुर्जर,मुरलीधर,केदार गहलोत, अनिल शर्मा एवं अन्य उद्योगपति शामिल थे।
उल्लेखनीय है, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में कई नामी गिरामी इंडस्ट्रीज है जिनके प्रोडक्ट देश के कई शहरों सहित विदेशों में निर्यात किये जाते है ऐसे में रीको द्वारा इनको मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना न्यायसंगत नही है जबकि यह सर्वाधिक राजस्व देने वाली इकाइयां है । ऐसे में देर ही सही रीको ने विरोध के चलते इनकी जायज मांगो पर हामी तो भरी, शुक्रिया रीको प्रशासन!


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : बुधवार को शहर के इन हिस्सो में सुबह साढ़े तीन घण्टे रहेगी बिजली कटौती

Tue Jun 15 , 2021
बीकानेर : बुधवार को शहर के इन हिस्सो में सुबह साढ़े तीन घण्टे रहेगी बिजली कटौती बीकानेर@जागरूक जनता । विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु कल बुधवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी । जिसमे […]

You May Like

Breaking News