हिमाचल, महाराष्ट्र, चड़ीगढ़ जाने वालों के लिए राहत

रेलवे ने श्रीगंगानगर से नांदेड़ के लिए शुरू की ट्रेन, जयपुर-दौलतपुर चौक और बीकानेर हरिद्वार के फेरे भी बढ़ाए

जयपुर। राजस्थान में महाराष्ट्र, हिमाचल, चड़ीगढ़ जाने वालों के लिए रेलवे ने कनेक्टिवी को बढ़ाया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने श्रीगंगानगर से नांदेड़ के लिए 10 अगस्त से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन अप्रैल के बाद लॉकडाउन के कारण बंद कर दी थी। अब जब यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है तो रेलवे ने इस रूट पर दोबारा इस ट्रेन काे चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा जयपुर से हिमाचल के दौलतपुर चौक और बीकानेर से हरिद्वार के लिए चलने वाली वीकली ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक ले. शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 02486 श्रीगंगानगर से नांदेड़ के लिए 10 अगस्त से हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 2:30 बजे चलेगी, जो दूसरे दिन रात 9:40 बजे नांदेड़ पहुंचाएगी। इसी तरह बीकानेर से हरिद्वार के बीच चल रही गाड़ी संख्या 04717 बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 11 अगस्त से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। अभी ये ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन हर सोमवार को ही चलती है।

दौलतपुर के लिए डेली चलेगी ट्रेन
जयपुर से हिमाचल जाने वाली ट्रेन जयपुर-दौलतपुर चौक ट्रेन जो सप्ताह में 3 दिन चलती है, उसे अब 9 अगस्त से डेली चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 09717 जयपुर से हर रोज 8:35 बजे जयपुर से चलेगी, जो अगले दिन दोपहर 12:05 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन हर रोज दोपहर 2:35 बजे दौलतपुर से चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6:50 बजे जयपुर पहुंचाएगी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...