तय किराए से अधिक राशि वसूलने पर एम्बुलेंस का पंजीयन तीन माह के लिए सस्पेंड,पुलिस को सौंपी कस्टडी


तय किराए से अधिक राशि वसूलने पर एम्बुलेंस का पंजीयन तीन माह के लिए सस्पेंड,पुलिस को सौंपी कस्टडी

बीकानेर@जागरूक जनता । एम्बुलेन्स चालक द्वारा तय किराये से अधिक राशि वसूलने तथा निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस सबंधी आर्हताएं पूर्ण न पाए जाने के कारण एम्बूलेंस वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के साथ पंजीयन प्रमाण पत्र तीन माह के लिए निलंबित किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने बताया कि मनीष सोनी नामक व्यक्ति द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार 14 मई को एम्बुलेन्स संख्या आरजे 07 पीए 5147 के चालक द्वारा पीबीएम अस्पताल से जेएनवी कॉलोनी तक जाने का एक हजार रूपये किराया लिया गया, जबकि परिवहन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में आने-जाने कुल किराया 500 रूपये निर्धारित है। शिकायत प्राप्त होने पर परिवहन विभाग के निरीक्षण सुरेन्द्र बेनीवाल द्वारा वाहन का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन में अग्निशमन यंत्र, स्ट्रेचर व प्राथमिक उपचार पेटी नहीं पाई गई। इसके अलावा वाहन में हैण्ड ब्रेक नहीं था व टायर भी कमजोर पाये गए।
माथुर ने बताया कि शिकायत व निरीक्षण के आधार पर एंबुलेन्स वाहन आरजे 07 पीए 5147 का उपयुक्तता (फिटनेस) प्रमाण पत्र तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है। वहीं मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं परिवहन विभाग के नियमों की अवहेलना पाई जाने पर वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र 26 मई से तीन माह के लिए निलंबित किया गया है। इस अवधि के दौरान वाहन जेएनवी पुलिस थाना में खड़ा रहेगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों को महापौर की रसोई पहुंचाई रही दो वक्त की रोटी

Thu May 27 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ गांधी नगर भाजपा कार्यालय के पास स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूर वर्ग के परिवार जिनके पास लॉकडाउन की वजह से आमदनी का जरिया नहीं बचा […]

You May Like

Breaking News