जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) रविवार को दो पारियों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने प्रातः से सांय तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों, कलस्टर व अस्थाई बस स्टैण्डों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त रही। अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर आने-जाने के लिए परिवहन के साधनों की व्यवस्था भी सुदृढ़ रही।
जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर जिले में परीक्षा के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर जिले के लोगों, अभ्यार्थियों व उनके परिजनों, व्यापार संगठनों, परिवहन विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, ट्रांसपोर्ट संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और कानून व व्यवस्था में लगे रहे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया है।
श्री नेहरा ने कहा कि यह परीक्षा एक बडी चुनौती थी। इस चुनौती से मुकाबला करने में सभी लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विभिन्न स्थानों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों और उनके परिजनों की सुखद यात्रा के लिए जिला कलक्टर श्री नेहरा ने शुभकामनाएं भी दी हैं। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही। अभ्यार्थियों की चैकिंग प्रोपर तरीके से की गई।