BKESL की जनसुनवाई में हुआ शिकायतों का निराकरण, उपभोक्ताओं को मिली राहत..


बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जन सुनवाई हुई। जिसमें आए सभी 7 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बीकेईएसएल हर महीने के तीसरे शुक्रवार को जन सुनवाई का आयोजन करती है। बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के कार्यालय में शुक्रवार सुबह 10 बजे से जन सुनवाई शुरू हुई। जनसुनवाई में 4 तकनीकी शिकायतों मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि जन सुनवाई में नए कनेक्शन, पोल शिफ्टिंग, बिल सम्बन्धी मामले आए। गणपति शॉपिंग मॉल में मीटरों की शिफ्टिंग का मामला आया। टीम भेजकर सभी दुकानों के शिफ्ट किए गए। मॉल में सभी मीटर एक ही लगे थे। इस मॉल में पिछले दिनों आग लग गई थी, ऐसे में मीटर शिफ्ट करने की मांग थी। जन सुनवाई में कमर्शियल हैड अंचित्य गोस्वामी, सीआरएम हैड अर्पण दत्ता, विजिलेंस हैड प्रमोद वर्मा अन्य अधिकारी व अभियन्ता मौजूद थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युआईटी चैयरमैन कुर्सी को लेकर कांग्रेसियों में मची होड़, प्रदेश नेतृत्व इस रणनीति पर कर रहा काम, अकलियत के नेताओं ने ठोका दावा..

Fri Mar 25 , 2022
बीकानेर/जयपुर@जागरूक जनता। युआईटी चैयरमेन की कुर्सी पाने की होड़ में बीकानेर के कांग्रेसी नेताओं व उनके समर्थकों में होड़ मची हुई है जंहा लगातार दल बल के साथ जयपुर में बड़े नेताओं के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है […]

You May Like

Breaking News