RBSE 12th Result 2024 LIVE : इंतजार खत्म , जारी हुए 12वीं कला-विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे, मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड


RBSE 12th Result 2024 : बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा तीनों परिणाम एक साथ जारी किया।

जयपुर. RBSE 12th Result 2024 LIVE : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे सोमवार को दोपहर 12.15 बजे जारी कर दिए गए। सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं में 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा तीनों परिणाम एक साथ जारी किया।

12वीं कक्षा के कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय के नतीजों का डायरेक्ट लिंक आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव हो गया। छात्र वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। पिछले साल 2023 में 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात 8:00 बजे घोषित किया गया था। कॉमर्स रिजल्ट का 96.60 प्रतिशत और साइंस का रिजल्ट 95.65 प्रतिशत रहा था। पिछले साल आर्ट्स का रिजल्ट 92.32 प्रतिशत रहा था। कोरोना संक्रमण के बाद बोर्ड ने दूसरी बार तीनों परिणाम साथ जारी किया है। अब तक बोर्ड विज्ञान-वाणिज्य के नतीजे एक साथ और कला वर्ग का नतीजा अलग जारी करता रहा है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल विवेक विहार एव मानसरोवर का आर बी एस ई रिजल्ट में परचम

Mon May 20 , 2024
जयपुर. रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल विवेक विहार एवम मानसरोवर के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वी कला,साइंस और कॉमर्स वर्ग में उच्चतम नंबर प्राप्त करके सफलता का परचम फहरा दिया।12 वी कॉमर्स में खुशी बंसल ने 97.60%,12 वी साइंस में यश […]

You May Like

Breaking News