
जयपुर @जागरूक जनता. रावत पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर में शुक्रवार को एक विशेष शिक्षण गतिविधि ‘वनवासी राम’ के साथ बैग फ्री डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने-अपने स्कूल बैग छोड़कर एक दिन भगवान श्रीराम के वनवास जीवन से जुड़े प्रसंगों को अभिनय, संवाद और कला के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, वनवासी, ऋषि-मुनियों और राक्षसों की भूमिकाएँ निभाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छात्रों द्वारा किए गए
प्रस्तुतिकरण ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को उजागर किया, बल्कि टीमवर्क, आत्मविश्वास और संवाद क्षमता जैसे कौशलों का भी विकास किया।
इस अवसर पर रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री नरेंद्र सिंह रावत, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मैत्रेयी शुक्ला, तथा शैक्षणिक प्रमुख श्री राजेश कंथारिया की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक एवम अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव श्री नरेंद्र रावत रावत ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और व्यवहारिक जीवन से भी जुड़ें।”
विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक तथा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।