थलाइवी का ट्रेलर देख राम गोपाल वर्मा ने कंगना से माफी मांगी, बोले – तुम्हारे जैसी एक्ट्रेस दुनिया में नहीं

थलाइवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कंगना की तारीफों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जूही चावला, समांथा अक्किनेनी के बाद अब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (RGV) ने कंगना की तारीफ की है। खास बात ये है कि RGV पहले कंगना पर तीखा बयान दे चुके हैं। RGV ने ट्रेलर देखने के बाद कहा कि कंगना जैसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस पूरी दुनिया में नहीं है।

RGV बोले- जयललिता की आत्मा खुश होगी
RGV ने सोशल मीडिया पर लिखा- टीम कंगना मैं आपसे कुछ विशेष मामलों में असहमत हो सकता हूं, लेकिन थलाइवी के सुपर-डुपर स्पेशल ट्रेलर में आप (कंगना) शानदार हैं और ये माइंडब्लोइंग है। मुझे पूरा विश्वास है कि जयललिता की आत्मा स्वर्ग में निश्चित तौर पर काफी खुश होगी।

कंगना ने RGV को शुक्रिया कहा
कंगना ने RGV की पोस्ट पर जवाब दिया- सर, मैं आपसे किसी भी मसले पर असहमत नहीं हूं। मैं आपको काफी पसंद करती हूं और आपकी सराहना करती हूं। बेहद गंभीर और कठोर दुनिया में, जहां लोगों की इगो और अहम को बड़ी ही आसानी से चोट पहुंच जाती है, ऐसी दुनिया में मैं आपकी सराहना करती हूं, क्योंकि आप किसी भी चीज को गंभीरता से नहीं लेते हैं। आप खुद को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। तारीफ के लिए आपका शुक्रिया।

कंगना के जवाब पर राम गोपाल वर्मा ने फिर पोस्ट की। उन्होंने लिखा- टीम कंगना, बेहद मजबूत विचारों वाले व्यक्ति को चरम प्रतिक्रिया का सामना करना ही पड़ता है। मैं ये मानता हूं कि जब आपने खुद की तुलना हॉलीवुड के महान कलाकारों से की थी, तो मुझे लगा था कि आप खुद को काफी ज्यादा आंक रही हैं। पर अब मैं आपसे माफी मांगता हूं और मैं 100% सहमत हूं कि दुनिया में कोई भी अभिनेत्री आप जितनी बहुमुखी प्रतिभा वाली नहीं है।

शशिकला और जयललिता पर बायोपिक बनाएंगे RGV
RGV ने बुधवार को ही ऐलान किया है कि वे जयललिता और उनकी करीबी शशिकला के जीवन पर बायोपिक बनाएंगे। इस फिल्म का नाम शशिकला होगा। RGV ने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में शशिकला का पोट्रेट दिखाई दे रहा है। रामगोपाल ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा कि अनाउंसमेंट करके खुशी हो रही है, ये जल्द सामने होगी। हालांकि, फिल्म की रिलील डेट की कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भगवती जी महाराज ने केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह अरोड़ा को किया भेंट

जयपुर. आज हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय में...

जन्म विकार से जुड़े रोगों और उपचार हेतु शोध और अनुसंधान के साथ जागरूकता का प्रसार हो – राज्यपाल

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा

तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल...