राजस्थान यूनिवर्सिटी:पीजी सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी, 12 से एग्जाम शुरू


जयपुर। आरयू ने अब पीजी प्रथम सेमेस्टर का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है। काेराेना की वजह से संस्थानाें का एकेडमिक कैलेंडर इतना बिगड़ गया है कि जाे परीक्षाएं दिसंबर में हाेनी थी वह अब अगस्त में आयोजित हाेगी। सेमेस्टर में विभिन्न विषयों में एमए, एमएससी, एमकाॅम, मासकाॅम व अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू हाेगी। पेपर सुबह 8:30 से 10 बजे तक हाेंगे। यूजी फाइनल की परीक्षाएं शुरू हाे चुकी है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज से हाेंगे रिएडमिशन

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 30 जुलाई से प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्राें काे अगली कक्षा में अस्थायी प्रमाेट करने की प्रक्रिया शुरू हाेगी। महारानी, महाराजा, काॅमर्स और राजस्थान काॅलेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र रिएडमिशन के फाॅर्म आरयू की वेबसाइट से 30 जुलाई से 10 अगस्त तक फाॅर्म भर सकते हैं।

आरयू वीसी प्राे. राजीव जैन ने बताया- रिएडमिशन काे लेकर बुधवार काे एक फर्जी लेटर वायरल हाे रहा था। जांच जारी है। जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखें। वहीं, लाॅ यूनिवर्सिटी के एलएलएम की परीक्षा 25 अगस्त से होंगी। कुलपति डाॅ. देव स्वरूप का कहना है कि 10 सितंबर तक परीक्षा करवाकर 20 सितंबर तक रिजल्ट जारी करने की प्लानिंग है।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

Fri Jul 30 , 2021
मेडिकल सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट बोले, जब तक बच्चों की वैक्सीन न आए तब तक स्कूल खोलना ठीक नहीं जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर सितंबर में आने की आशंका जताई जा रही है। इस लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के […]

You May Like

Breaking News