चक्रवाती तूफान “तौकते” को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी किया यह अलर्ट, दिए अधिकारियों को निर्देश
जयपुर@जागरूक जनता। राजस्थान में आने वाले संभावित तूफान तौकते को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है । इस सम्बंध में प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने शनिवार को तीनों डिस्कॉम एवं प्रसारण निगमों के अधिकारियों जिसमे जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस भाटी, निदेशक तकनीकी , संभागीय मुख्य अभियन्ता डिस्काम्स व प्रसारण तथा अधीक्षण अभियन्ता वितरण की वीसी के माध्यम से बैठक ली ।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वितरण निगमों , संभागों एवं सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसमें राउंड दी क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। चीफ इंजीनियर मैटीरियल मैनेजमेंट जरूरी सामान जैसे ट्रांसफॉर्मर, पोल,कंडक्टर आदि पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करेगे। सभी वितरण निगमों के अधिकारी अपने हैडक्वाटर पर इमरजेंसी टीम मय वाहन व जरूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे जो सम्बन्धित सहायक अभियंता (O&M) और अधिशाषी अभियन्ता (O&M) के निर्देशन में काम करेगे. अधिशाषी अभियंता ( O&M) अपने क्षेत्र के 132 ओर 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर होगे और सम्बन्धित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामजस्य रखेंगे । प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम संभाग स्तर पर गठित की जाएगी ।
यदि इस तूफान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा और उसके बाद अन्य एरिया व Individual उपभोक्ता की सप्लाई को।
इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि यदि उनकी सप्लाई में कुछ विलंब हो रहा है तो वो इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।
।
।