जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक सप्ताह बाद भी 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की पॉलिसी तय नहीं की है। सरकार ने 2 जून को इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। इसके बाद शिक्षा विभाग और बोर्ड को प्रमोट करने की पॉलिसी तय करनी थी।
बुधवार को शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और बोर्ड को निर्देश दिया कि एक कमेटी बनाकर फॉर्मूला तय कर इसका प्रस्ताव जल्दी भिजवाया जाए। जरूरत पड़े तो इस मामले में शिक्षाविदों से भी सुझाव लिए जाएं। अब बोर्ड को तय करना है कि प्रमोट करने के लिए क्या फॉर्मूला अपनाया जाए।
अधिकारियों से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा हुई है। बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा गया है। बोर्ड अध्यक्ष, शिक्षा निदेशक की कमेटी बनाकर इस पर निर्णय के लिए कहा गया है। जरुरत पड़ने पर शिक्षाविदों से भी सुझाव लिए जा सकते हैं।
-गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षामंत्री
.
.
.
.
.