किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने रद्द की रेल सेवाएं, ये रेलगाड़िया रहेगी प्रभावित


बीकानेर@जागरूक जनता। उ.प. रेलवे  बीकानेर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया बीकानेर मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेवाड़ी-सिरसा-रोहतक खण्ड,बठिण्डा – हनुमानगढ खण्ड और रेवाड़ी -सादुलपुर खण्ड,सादुलपुर-रतनगढ खण्ड तथा सादुलपुर- हनुमानगढ खण्डों पर रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी ।    
रद्द रेल सेवाएं:-         
1गाडी सं. 04669 फिरोजपुर -हनुमानगढ जो दिनांक 18.10.21 को फिरोजपुर से रवाना होनी थी,वह रद्द  रहेगी ।
2 गाडी सं. 04670 हनुमानगढ-फिरोजपुर जो दिनांक 18.10.21 को हनुमानगढ से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
3 गाडी सं. 04576 लुधियाना – हिसार जो दिनांक 18.10.21 को लुधियाना से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
4 गाडी सं. 04575 हिसार -लुधियाना  जो दिनांक 18.10.21 को हिसार से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
5 गाडी सं. 04753 बठिण्डा – श्रीगंगानगर जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
6 गाडी सं. 04756 श्रीगंगानगर-बठिण्डा जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
7 गाडी सं. 04701 बठिण्डा – लालगढ़ जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
8 गाडी सं. 09725 फुलेरा – रेवाडी जो दिनांक 18.10.21 को फुलेरा से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
9गाडी सं. 09726 रेवाडी -फुलेरा  जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
10गाडी सं. 04836 रेवाडी -हिसार  जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
11गाडी सं. 04824 रेवाडी -जोधपुर  जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
12गाडी सं. 04849 रतनगढ -चूरू  जो दिनांक 18.10.21 को रतनगढ से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
13गाडी सं. 04850 चूरू -रतनगढ  जो दिनांक 18.10.21 को चूरू से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
14गाडी सं. 04832 चूरू -बीकानेर  जो दिनांक 18.10.21 को चूरू से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
15गाडी सं. 04760 सूरतगढ – श्रीगंगानगर  जो दिनांक 18.10.21 को सूरतगढ से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
16गाडी सं. 04761 श्रीगंगानगर -सूरतगढ जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
17गाडी सं. 04788 रेवाडी – भिवानी जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
18गाडी सं. 04730 फाजिल्का-रेवाडी जो दिनांक 18.10.21 को फाजिल्का  से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं:-         
1. गाडी सं. 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर, बठिण्डा स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा – श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
2.  गाडी सं. 04526 श्रीगंगानगर – अम्बांला, बठिण्डा स्टेशन से रवाना होगी अर्थात श्रीगंगानगर -बठिण्डा  के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
3. गाडी सं. 04736 अम्बाला-श्रीगंगानगर, बरनाला स्टे‍शन पर रद्द अर्थात बरनाला – श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
4.  गाडी सं. 04735 श्रीगंगानगर – अम्बांला, बरनाला स्टे‍शन से रवाना होगी अर्थात श्रीगंगानगर – बरनाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
5. गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली, जाखल स्टेशन पर रद्द अर्थात जाखल – दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
6.  गाडी सं. 02472 दिल्ली –श्रीगंगानगर, रोहतक स्टे‍शन से रवाना होगी अर्थात दिल्ली – रोहतक के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
7.  गाडी सं. 04823 जोधपुर – रेवाडी, सादुलपुर स्टेशन पर रद्द अर्थात सादुलपुर – रेवाडी के मध्य  आंशिक रद्द रहेगी ।
8.  गाडी सं. 04897 बीकानेर – हिसार, चूरू  स्टेशन से रवाना होगी अर्थात बीकानेर – चूरू के मध्य  आंशिक रद्द रहेगी ।
9. गाडी सं. 04702 लालगढ-अबोहर, बठिण्डा स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा – अबोहर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
10. गाडी सं. 04722 अबोहर – जोधपुर, बठिण्डा स्टेशन से रवाना होगी अर्थात अबोहर -बठिण्डां के मध्य  आंशिक रद्द रहेगी ।   


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आरजीएचएस पंजीकरण के अभाव में नहीं रुकेगा कार्मिकों का वेतन

Mon Oct 18 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। आरजीएचएस योजना में पंजीकरण के अभाव में राज्य कार्मिकों का अक्टूबर माह का वेतन नहीं रोका जाएगा।कोषाधिकारी गौरीशंकर रांकावत ने बताया कि राज्य सरकार अथवा जिला कोष कार्यालय द्वारा आरजीएचएस पंजीकरण अभाव में वेतन बिल रोकने के संबंध […]

You May Like

Breaking News