QS Rankings 2025: दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में 9 भारतीय संस्थानों को मिली जगह, यहां जानें नाम

QS रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी कर दी गई है। दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में विषयवार रैंकिंग में 9 भारतीय संस्थानों ने जगह बनाई है।

QS रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारतीय संस्थानों से अपना दबदबा दिखाया है। QS रैंकिंग की विषयवार रैंकिंग में दुनिया के टॉप 50 में 9 भारतीय विश्वविद्यालय और संस्थान का नाम इस बार शामिल हुआ है। क्यूएस विषयवार रैंकिंग में दुनिया के टॉप 50 में 9 इंडियन यूनिवर्सिटी, संस्थान शामिल हैं। इनमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर और अन्य कई नाम शामिल हैं, लेकिन इनमें से हर कुछ स्थानों से नीचे है।

रैंकिग में क्या-क्या होता शामिल?
क्यूएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 55 विषयों के लिए यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2025 जारी की है। यह रैंकिंग 5 इंडीकेटर्स पर आधारित है, जिसमें एकेडमिक रिप्यूटेशन, एम्पलॉयर रिप्यूटेशन, रिसर्च रिटेशन प्रति पेपर, एच-इंडेक्स और इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क (व्यापक संकाय क्षेत्र द्वारा) शामिल हैं। भारत से 79 यूनिवर्सिटीज को साल 2025 के लिए विषयवार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में लिस्टेड किया गया है।

विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग को 5 क्षेत्रों में शामिल किया गया है:

  • कला और मानविकी (Arts and Humanities)
  • इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी (Engineering and technology)
  • जीवन विज्ञान और चिकित्सा (Life sciences and medicine)
  • प्राकृतिक विज्ञान (Natural sciences)
  • सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन (Social sciences and management)

कला और मानविकी कैटेगरी के अंतर्गत, कुल 10 यूनिवर्सिटीज ने इस लिस्ट में जगह बनाई हैं, जिनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बॉम्बे (आईआईटीबी) 200 रैंक लिस्ट के अंतर्गत अपना स्थान सुरक्षित बनाएं हुए हैं।

भारत के कुल 24 यूनिवर्सिटीज ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की कैटेगरी के तहत क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में स्थान हासिल किया है। इनमें से 5 यूनिवर्सिटीज 100 से नीचे की रैंक लिस्ट में सूचीबद्ध हैं, आईआईटी दिल्ली (रैंक 26), आईआईटी बॉम्बे (रैंक 28), आईआईटी मद्रास (रैंक 53), आईआईटी खड़गपुर (रैंक 60), आईआईटी कानपुर (रैंक 72) और आईआईएस बेंगलुरु (रैंक 84)।

जीवन विज्ञान और चिकित्सा कैटेगरी में, भारत से कुल 6 यूनिवर्सिटीज को रैंकिंग में शामिल किया जा रहा है। इसमें एम्स दिल्ली 226 रैंक के साथ सूची में शीर्ष पर है।

नेचुरल साइंस कैटेगरी में भारत के 19 यूनिवर्सिटीज हैं, जिनमें से आईआईएस 109वें स्थान पर है। इसी तरह, सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट कैटेगरी में भारत के कुल 20 यूनिवर्सिटीज ने लिस्ट में स्थान हासिल किया है। इनमें से आईआईटी दिल्ली 75वें स्थान पर है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बजट घोषणाओं से कृषि क्षेत्र में होंगे नवाचार, मजबूत होगा कृषक

प्रदेश में 60 हजार सौर पंपों पर दिया जाएगा...

माही धरा पर थिरकने लगा है बहुआयामी विकास का फागुन

MAHI राजस्थान के सीमावर्ती जनजाति बहुल बांसवाड़ा के लिए...

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में धूमधाम से मनाई गई होली, रंगों के साथ बिखरी खुशियां

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में...

अध्यक्ष राजस्थान राज्य भण्ड़ार व्यवस्था निगम ने किया भण्ड़ारगृहों का निरीक्षण

राज्य में 97 स्थानों पर निगम के भण्ड़ारगृह कार्यरत जयपुर।...