पंजाब ने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेटों से हटाई PM मोदी की तस्वीर, ऐसा करने वाला तीसरा राज्य बना
पंजाब । कोरोना वायरस टीका लगवाने वाले लोगों को जारी किए जाने वाले वैक्सीन प्रमाण पत्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को पंजाब सरकार ने हटा दिए है। वहीं,झारखंड और छत्तीसगढ़ के बाद पंजाब ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जिसने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर से नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया है।
खबरों के अनुसार, पंजाब सरकार ने यह कदम कई राजनीतिक नेताओं की तरफ से प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर जताए गए विरोध और तस्वीर हटाने की मांग के बाद उठाया है। केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नहीं कराने के कारण पंजाब सरकार को विभिन्न निर्माताओं से सीधे तौर पर वैक्सिंग खरीदनी पड़ रही है। वैक्सीनेशन में केंद्र का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इसे भी वैक्सीन सर्टिफिकेट से नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाए जाने का एक कारण माना जा रहा है।
।
।