
चाकसू:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम निमोडिया व नया निमोडिया मे महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शंकर पार्वती और भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली गयी। शंकरलाल बेनीवाल ने बताया कि श्री राम मानस मण्डल तथा वीर तेजाजी युवा मण्डल नया निमोडिया द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी। उप सरपंच रामप्रसाद जाट, रामलाल जाट, राजेश जाट और अन्य ग्रामवासियों द्वारा शोभायात्रा रथ का पूजन कर शोभायात्रा को रवाना किया। गांव के भक्त लोग डीजे पर नाचते कूदते हुए शोभायात्रा का आनंद लिया। निमोडिया मे भगवान शंकर, पार्वती और गणेश का पूजन और आरती पूर्व सरपंच रामचन्द्र चौधरी पूर्व उपसरपंच संतोष चौधरी, शंकर लाल बेनीवाल वरिष्ठ अध्यापक और रामेश्वर जाट ने की गई।शोभायात्रा के माध्यम से युवाओ मे भारत की रक्षा, सभ्यता और संस्कृति की रक्षा और संस्कारित जीवन जीने का सन्देश दिया।