Priyanka Gandhi Chalange: प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा चैलेंज…. ‘मोदी हिंदू धर्म पर राहुल से करें डिबेट, पक्का हारेंगे’…..

Date:

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया है कि राहुल गांधी हिंदू धर्म के मुद्दे पर अगर नरेंद्र मोदी से डिबेट करेंगे तो मोदी पक्का हार जाएंगे।

Lok Sabha Chunav 2024: हिंदुत्व के मुद्दे पर आए दिन कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को बीजेपी घेरती रहती थी लेकिन आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को ही घेर लिया है। प्रियंका वाड्रा ने दावा किया है कि उनके भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिंदू धर्म के बारे में पीएम मोदी से ज्यादा जानते हैं। प्रियंका का कहना है कि हिंदू धर्म के मुद्दे पर मोदी राहुल से डिबेट करेंगे तो बुरी तरह हार जाएंगे।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर रायबरेली में भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने टीवी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, दावा कर दिया कि पीएम मोदी हिंदू धर्म के मुद्दे पर उनके भाई राहुल गांधी से डिबेट नहीं कर पाएंगे।

राहुल न डरते हैं और न झुकते हैं
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल जी पर मीडिया से लेकर बीजेपी के नेताओं ने इतना आक्रमण किया, इतने अपशब्द बोले और इतनी गलत-गलत धारणाएं फैलाईं फिर भी राहुल जी खड़े रहे, फिर भी राहुल जी में इतनी हिम्मत है कि वह झुकते नहीं हैं, डरते नहीं हैं।

राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वो पीएम क्यों नहीं बन सकते। बहुत अच्छे प्रधानमंत्री बनते क्योंकि देश की गहराइयों को समझते हैं। मैं आपको बता दूं कि वह हिंदू धर्म की गहराइयां समझते हैं। अगर मोदी जी कल राहुल जी के साथ हिंदू धर्म पर डिबेट करें तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि राहुल जी के सामने वह बोल नहीं पाएंगे।

पहले ही पता थी यूपी की हार
इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमजोर स्थिति को लेकर कहा कि पार्टी लंबे समय से यहां सत्ता में नहीं है जिसके चलते हमारा संगठन काफी कमजोर हो गया है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें अच्छे से पता था कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव हारने वाली हैं। इसके बावजूद उन्होंने लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन शुरू किया जिससे पार्टी को कुछ मजबूती दी जा सके।

प्रियंका ने भरोसा जताया कि इस लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने अपनी ताकत को विस्तार देने का प्रयास किया है, जिसके परिणाम 4 जून को चुनाव नतीजों में भी दिखेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...