एक माह बाद अनलॉक हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,नियत तिथि को जांच करवाने पहुंची 1,685 गर्भवतियाँ


एक माह बाद अनलॉक हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,नियत तिथि को जांच करवाने पहुंची 1,685 गर्भवतियाँ

बीकानेर@जागरूक जनता। एक माह के अल्प विराम के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान फिर से शुरू हो गया। मई माह में कोरोना संक्रमण की उच्च दर के चलते पीएमएसएमए शिविर आयोजित नहीं किए गए थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ एएनसी शिविर आयोजित किए गए। गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल सहित जिले भर की 92 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 1,685 गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई। जिला अस्पताल में डॉ अनीता सिंह के नेतृत्व में 37 गर्भवतियों की एएनसी की गई 10 की एचआईवी जांच व 7 गर्भवतियों की सोनोग्राफी की गई। शहरी यूपीएचसी में 283, खण्ड बीकानेर में 211, श्रीडूंगरगढ़ में 137, नोखा में 364, कोलायत में 293, लूणकरणसर में 260 व खाजूवाला में 100 गर्भवतियों की जांचे हुई। 


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कलक्टर मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने किया दुर्घटना स्थल का निरीक्षण,कलेक्टर नापासर में मीले अनाथ बच्चों से

Wed Jun 9 , 2021
जिला कलक्टर मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने किया दुर्घटना स्थल का निरीक्षण,कलेक्टर नापासर में मीले अनाथ बच्चों से बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा बुधवार को रायसर पहुंचे और मंगलवार को यहां […]

You May Like

Breaking News