थानाधिकारी विश्नोई ने नशे की हरियाली पर मारा बड़ा शॉट, सैकड़ो हो जाते बर्बाद,उससे पहले ही आरोपी के रौंद डाले सपने..
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर की जिला स्पेशल पुलिस की सजगता व खुफिया सूचना पर पांचू पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तस्करों के इरादों को नेस्तनाबूद किया है जिसमे थाना क्षेत्र में शातिराना तरीके से की जा रही अफीम की बड़ी खेती पर पुलिस ने रेड मारी है । पाँचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र के धरनोक की रोही में डीएसटी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जंहा एक खेत मे अवैध अफीम की काश्तकारी की जा रही थी, मौके से करीब 7 क्विंटल की मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए गए है । वंही पुलिस टीम द्वारा जब्त पौधो की गिनती की जा रही है । थानाधिकारी विश्नोई ने बताया खेत मे अवैध अफीम की खेती करने वाले आरोपी देवकिशन पुत्र शंकर गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम ने जब आरोपी के खेत मे दबिश दी तो आरोपी के शातिर दिमाग को देखकर वे भी एक बारगी चोंक गए । आरोपी ने 40- 50 बीघा के खेत मे आगे के हिस्से में गेंहू की बिजाई कर रखी थी,पीछे के लगभग एक बीघा में अफीम के पौधे लगाए ताकि आगे के हिस्से में लगी गेंहू की फसल देखकर उसकी इस करतूत का किसी को पता नही चल पाये । लेकिन शातिर आरोपी पर पाँचू पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी और आरोपी का कच्चा चिट्ठा खुल गया । जानकारों के अनुसार अगर ये अफीम की फसल पूरी पक जाती तो अनुमान के मुताबिक लगभग 30 से 40 लाख की फसल होती । लेकिन समय रहते पाँचू पुलिस टीम ने खेत पर दबिश देकर आरोपी के सपने को चकनाचूर कर दिया । उल्लेखनीय है, थानाधिकारी विकास विश्नोई की पहचान एक दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में गिनी जाती है, पाँचू से पहले श्रीकोलायत थाना में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई अपराधियों के जेहन में खाकी का डर पैदा करते हुए आमजन में विश्वास अपराधियों में भय की थीम पर काम किया था । वर्तमान में भी इसी थीम पर काम करते हुवे विश्नोई अपनी टीम के साथ थाना इलाके में हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए हुए है । इस कार्रवाई को थानाधिकारी विकास बिश्नोई मय टीम हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार सहित अनाराम,गोपालराम,लक्ष्मीनारायण की टीम ने अंजाम दिया ।