CJI के घर PM Narendra Modi की गणेश पूजा, विपक्ष ने खड़े किये सवाल, BJP ने बचाव में कही ये बात


PM Narendra Modi: गणेश पूजा में CJI डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शामिल होने पर अब विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष इसको लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

नई दिल्ली. PM Narendra Modi: गणेश पूजा में CJI डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शामिल होने पर अब विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष इसको लेकर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं अब बीजेपी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) से जुड़े एक कार्यक्रम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन ने शिरकत की थी। बुधवार को पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए थे।

संजय राउत ने कसा तंज
गणेश पूजा में पीएम मोदी का सीजेआई के घर जाने को लेकर शिवसेना ( उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमें शंका है कि क्या CJI हमें न्याय दे पाएंगे। गणेश उत्सव में लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। पीएम मोदी अब तक कितने लोगों के घर गए हैं, मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है।

BJP ने शेयर किया पोस्ट
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जस्टिस बालकृष्णन के मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई बालकृष्णन शामिल हुए थे। ये सेक्यूलर है न्यायपालिका सुरक्षित है। पीएम मोदी सीजेआई के घर गणेश पूजा में शामिल हुए, तो हे भगवान न्यायपालिका भष्ट है।

संबित पात्रा ने ये कहा
तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि जब इफ्तार पार्टी में पीएम और चीफ जस्टिस मिलते थे तो इस त्योहार में मिलने पर आपत्ति क्यों?


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

कृषि विभाग के आयुक्त पद पर सुश्री चिनमयी गोपाल ने पदभार संभाला

Thu Sep 12 , 2024
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री चिनमयी गोपाल ने गुरूवार को कृषि आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। नवपदस्थापित कृषि आयुक्त ने कहा कि कृषि विभाग प्रदेश के गांवों तक पहुंच रखने वाला महत्वपूर्ण विभाग है और कृषकों का इस विभाग […]

You May Like

Breaking News