जयपुर@जागरूक जनता । पांच राज्यों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद पेट्रोल व डीजल के दामो में आग सी लगी हुई है जंहा बीते पांच दिनों में चार बार तेल की कीमतें बढ़ाई गई है । इससे पहले 137 दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थी। शनिवार को तेल कंपनियों ने चौथी बार पेट्रोल व डीजल की कीमते बढ़ाई है जंहा पेट्रोल 87 पैसे, डीजल 80 पैसे महंगा हुआ है । जयपुर में डीजल 93.97 रुपए प्रति लीटर व पेट्रोल 110.56 रुपए प्रति लीटर रेट हो गई है । इन कीमतों का आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। वंही सुस्ती दिखा रहा विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरने की तैयारी कर रहा है ।
पिछले दिनों मूडीज रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC , BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर ( 19 हजार करोड़ रुपए ) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है । रेटिंग एजेंसी ने कहा , हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनर को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी । लगातार दो दिन 80-80 पैसे बढ़ने पर मूडीज ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि पेट्रोल – डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे – धीरे बढ़ाए जाएंगे ।