जयपुर @ जागरूक जनता। पेस्ट गुरु डॉ. राकेश के सिंह, निदेशक UssPestCon Pvt Ltd पब्लिक हेलथ एंटोमोलॉजिस्ट को समर्पण संस्था द्वारा व्यापार में उत्कृष्ट कार्य करने पर धीरू भाई अंबानी समाज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ .सिंह कृषि कीटनाशक विशेषज्ञ है तथा अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पेस्ट कंट्रोल ट्रेनर है। पेस्ट कंट्रोल के ऑर्गेनिक तकनीक और नेचुरल कीटनाशक के विकाश में अहम योगदान दे रहे है। पब्लिक हेल्थ अवेयरनेस एवम रोग संकरण के रोक थाम में पेस्ट कंट्रोल की अनिवार्यता पर प्रमुख कार्य कर रहे है। मच्छर, मक्खी, कॉकरोच, चूहा इत्यादि का नियन्त्रण से प्रमुख संक्रमण वाले बीमारी से बचा जा सकता है।भवन निर्माण तथा फर्नीचर की सुरक्षा के लिए दीमक का नियंत्रण अति आवश्यक है।कृषि फसल तथा उसके भंडारण में कीड़े मकोड़े से बचाव के लिए ऑर्गेनिक तकनीक भी विकसित किया है।
एक एक दाना कीमती है तथा हमारा अनाज ही हमारा सोना है विषय पर देश भर में किसानों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे है।चूक नियंत्रण के लिए ऑर्गेनिक प्राकृतिक प्रोडक्ट डेवलप कर कीटनाशक दवाइयों से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकने का अथक प्रयास कर रहे है।