-गणेश सेवग
जवाहर नगर के लोगो ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए धुंआ नीति का किया प्रयोग, हर घर और गली में किया धुंआ
बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना महामारी देश और शहरों से लेकर गाँवो तक एक भयावह रूप ले चुकी है इससे लड़ने के लिए प्रसासन हर स्तर से प्रयास कर रहा है फिर भी इसका प्रकोप कम होता नजर नही आ रहा है।
प्रशासन के साथ-साथ अब लोगो ने भी अपने स्तर पर इससे लड़ना शुरू कर दिया है ऐसी ही एक पहल बीकानेर के जवाहर नगर में की गई जहाँ मोहल्ले वासियों ने कोरोना को कम करने के लिए धुंआ नीति का प्रयोग अपनाया गया जवाहर नगर के शिव मंदिर में इसका आयोजन किया गया जिसमें हवन साम्रगी का धुआं घर-घर, गली-गली जाकर किया गया
इसअनोठी पहल में हरि मोहन पुरोहित, रमेश सोनी , रोहिताश, पप्पू पेंटर , रवि पुरोहित , भैरव ओझा , कालू महाराज, प्रिंस पुरोहित, श्री मोहन, पवन, बजरंग, मनीष, दीपक, नानू, बल्लभ , घनश्याम सोनी आलोक हर्ष एवं जवाहर नगर के समस्त लोगो ने सहयोग किया ।
Comicroinjection of the О”DBD mutant, but not the wild type ER, with AОІ 1 42 in human neurons also abolishes the estrogen mediated neuroprotection against iAОІ 1 42 Fig buy priligy pakistan Even more rarely, the more severe systemic form of the disease occurs