पटवारी भर्ती:13 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, बढ़ाए 957 पद, अब 5378 पद हो जाएंगे


जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली पटवारी भर्ती में राज्य सरकार ने 957 पदों की बढ़ोतरी की है। अब पटवारी के 5378 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 4615 नॉनटीएसपी और 763 टीएसपी एरिया के हैं। पहले यह भर्ती 4421 पदों पर होनी थी। चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने सरकार को कहा था कि अगर 31 मार्च 2021 तक खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई हो तो इस भर्ती में ही पद बढ़ा सकते हैं।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है परीक्षा, पर तिथि अभी तय नहीं
पद बढ़ाने की अभ्यर्थना बोर्ड के पास पहुंच गई है और जल्द आवेदन की प्रक्रिया रीओपन होगी। अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा संभव है। तिथि तय नहीं। इससे पहले जनवरी-2020 में 4421 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के नए प्रावधान के कारण आवेदन प्रक्रिया रीओपन हो रही है।

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा विभाग ने 50 साल पुराने सेवा नियम बदले

Thu Jul 8 , 2021
प्रतियोगी परीक्षा में माइनस अंक वाले शिक्षक नहीं बनेंगे, उच्च माध्यमिक में वाइस प्रिंसिपल का नया पद, माध्यमिक में प्रिंसिपल लगेंगे जागरूक जनता नेटवर्कजयपुर। शिक्षा विभाग ने बुधवार को 50 साल पुराने सेवा नियमों में बदलाव का निर्णय किया। इसके […]

You May Like

Breaking News